बुधवार, 26 नवंबर 2008

अनुपस्थित पीठासीन व मतदान अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई

अनुपस्थित पीठासीन व मतदान अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई

ग्वालियर 25 नवम्बर 08। मतदान सामग्री लेने नहीं पहुंचे विधान सभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के एक तथा ग्वालियर ग्रामीण के आठ अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। ग्वालियर पूर्व के रिटर्निंग अधिकारी श्री आर के. जैन ने मंगलवार को मतदान सामग्री प्राप्त करते समय अनुपस्थित रहे मतदान अधिकारी क्रमांक 3 श्री भारत भूषण शर्मा को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। श्री जैन ने बताया कि इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जायेगी। श्री भारत भूषण शर्मा शासकीय हाई स्कूल शुक्लहारी में पदस्थ हैं। इसी प्रकार विधान सभा निवाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण के रिटर्निंग अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने मतदान सामग्री लेने नहीं आये विभिन्न मतदान दलों के 8 पीठासीन/मतदान अधिकारियों को निलंबित करने की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात किये गये विज्ञान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री आर के. खरे व डॉ. सी पी. अग्रवाल, शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एच. एस. श्रीवास्तव, गजराराजा मा वि. के प्रधानाध्यापक श्री चन्द्रप्रकाश जैन मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए उपस्थित नहीं हुए। इसी प्रकार मतदान अधिकारी क्रमांक -एक पर तैनात किये गये सहायक शिक्षक श्री देवेश गुप्ता, सहायक कृषि विस्तार अधिकारी श्री महेश दत्त शर्मा, सहायक शिक्षक श्री विनोद शर्मा तथा मतदान अधिकारी क्रमांक - दो के रूप में नियुक्त किये गये भू- जल सर्वेक्षण विभाग के कर्मचारी श्री डी के. शौरी मतदान साम्रगी लेने नहीं आये। रिटर्निंग अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि इन सभी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: