शनिवार, 29 नवंबर 2008

29 केन्द्रों पर होगा पुनर्मतदान भिण्ड के सर्वाधिक 12 केन्द्र 30 नवंबर को होगा पुनर्मतदान सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी

29 केन्द्रों पर होगा पुनर्मतदान भिण्ड के सर्वाधिक 12 केन्द्र 30 नवंबर को होगा पुनर्मतदान सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी

भोपाल : 28 नवंबर, 2008

मध्यप्रदेश की 13वीं विधानसभा के चुनाव के लिए 27 नवंबर को हुए मतदान के दौरान प्रदेश में अधिकांश जगहों पर शांतिपूर्ण और निर्विघ्न मतदान हुआ लेकिन 30 ऐसे मतदान केन्द्रों की पहचान की गई जहाँ मतदान के दौरान विभिन्न कारणों से पुनर्मतदान की जरूरत समझी गई। इस सिलसिले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है। इन जगहों पर 30 नवंबर को प्रात: 8.00 से शाम 5.00 बजे तक मतदान होगा। इन मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा और व्यापक तथा कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में 73 जगहों पर पुनर्मतदान हुआ था।

सर्वाधिक 12 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान भिण्ड जिले में होगा इनमें से 10 केन्द्रों के प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भेजे गये थे जबकि दो और केन्द्रों पर आयोग ने पुनर्मतदान के निर्देश दिये हैं। तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक मुरैना जिले के सुमावली विधान क्षेत्र में दो केन्द्रों बागचीनी 30 और घूघस 81, मुरैना विधानसभा क्षेत्र के एक केन्द्र बस्तरपुर 185 और दिमनी विधानसभा क्षेत्र के तीन केन्द्रों मुडियाखेड़ा 55, मुडियाखेड़ा 56 तथा सुरजनपुर 72, सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में एक केन्द्र धुलतरा 146, टीकमगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ में एक केन्द्र गणेशगंज 14, खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में दो केन्द्रों टीला 69 और बछौड़ा 73, शाजापुर जिले के सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में एक केन्द्र नाहर खेड़ा 110, इंदौर जिले के इन्दौर (एक) विधानसभा क्षेत्र में एक केन्द्र यादवनंद नगर 32 और इन्दौर (चार) के एक केन्द्र लोधीपुरा 33, भिण्ड जिले के सर्वाधिक 12 मतदान केन्द्रों के तहत लहार विधानसभा क्षेत्र में बसंतपुरा (एक) 25, बसंतपुरा (दो) 26, डिमोल की मढैया 38, देवजूकापुरा 42, लहार 107, लहार 111, लहार 112, लहार 113, जैतपुरा 143, करियावली 158 और मतदान केन्द्र क्रमांक 53 और 97 तथा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र मानपुरा 82, शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में देवरीखुर्द 101, जबलपुर जिले के जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एक केन्द्र लालकुऑ 166 और राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में एक केन्द्र नलखेड़ा 200 पर पुनर्मतदान होगा।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: