शनिवार, 29 नवंबर 2008

ग्वालियर जिले में 58.25 प्रतिशत मतदान सबसे अधिक मतदान भितरवार में एवं सबसे कम ग्वालियर पूर्व में

विधानसभा निर्वाचन 2008

ग्वालियर जिले में 58.25 प्रतिशत मतदान सबसे अधिक मतदान भितरवार में एवं सबसे कम ग्वालियर पूर्व में

ग्वालियर 28 नवम्बर 08। जिले के सभी छ: विधान सभा क्षेत्रों में गुरूवार को हुए मतदान में 5 लाख 72 हजार 997 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार 58.25 प्रतिशत मतदाताओं ने ई व्ही एम के बटन दबाकर अपनी पसंद के विधान सदस्यों को चुनने के लिए अपने मत दर्ज कराये। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9 लाख 83 हजार 748 मतदाता हैं। विधानसभा के लिए बीते रोज हुए मतदान में सबसे अधिक मतदान भितरवार विधान सभा क्षेत्र में रहा, जहां 66.06 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले, जबकि ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम अर्थात 52.22 प्रतिशत मतदाता वोट डालने पहुंचे।

       जिला निर्वाचन  कार्यालय से से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण का मतदान प्रतिशत 60.03 रहा। यहां पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 65.43 प्रतिशत व महिला मतदाताओं का प्रतिशत 53.34 प्रतिशत रहा। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर में 57.11 प्रतिशत मतदाता वोट डालने आये, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 58.94 व महिला मतदाताओं का प्रतिशत 54.88 प्रतिशत रहा। विधान सभा क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व में 52.22 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 55.10 व महिला मतदाताओं का प्रतिशत 48.76 रहा। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण में 55.06 प्रतिशत मतदाता वोट डालने आये और इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 58.77 व महिला मतदाताओं का प्रतिशत 50.69 रहा। विधानसभा  निर्वाचन क्षेत्र 18 भितरवार में मतदान का प्रतिशत 66.06 रहा, जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 69.88 व महिला मतदाताओं का प्रतिशत 61.47है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा में 59.75 फीसदी मतदाता वोट डालने पहुंचे। इसमें पुरूष मतदाताओ का प्रतिशत 64.90 व महिला मतदाताओं का प्रतिशत 53.57 है।

       इस प्रकार जिले के विधान सभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में एक लाख 50 हजार 112 मतदाताओं में से 90 हजार 118 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में एक लाख 77 हजार 307 मतदाताओं में से एक लाख एक हजार 252, ग्वालियर पूर्व में एक लाख 75 हजार 567 मतदाताओं में से 91 हजार 673, ग्वालियर दक्षिण में एक लाख 64 हजार 249 में से 90 हजार 433, भितरवार में एक लाख 64 हजार 813 में से एक लाख 8 हजार 881 एवं विधानसभा क्षेत्र 19 डबरा (अजा) में एक लाख 51 हजार 700 मतदाताओं में से 90 हजार 640 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: