संभाग में रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत एक अरब 70 करोड़ का बजट आवंटन प्राप्त
ग्वालियर, 5 फरवरी 09 / राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत सम्भाग के सभी पाँचों जिलों को रोजगार मूलक कार्य करवाने के लिए एक अरब, 70 करोड़ 7 लाख 32 हजार रूपये बजट प्राप्त हुआ है । जिसमें से चालू वित्त वर्ष में एक अरब 6 करोड़ 96 लाख 2 हजार रूपये व्यय किये जा चुके हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले को 6 करोड़ 64 लाख 17 हजार रूपये, शिवपुरी जिले में 65 करोड़ 36 लाख 90 हजार रूपये, गुना जिले में 49 करोड़ 25 लाख, दतिया जिले को 14 करोड़ 90 लाख रूपये और अशोक नगर को 33 करोड़ 91 लाख, 85 हजार रूपये का बजट आवंटन चालू वित्त वर्ष में प्राप्त हुआ है । जिसमें से ग्वालियर जिले में 70 .49 प्रतिशत, शिवपुरी में 63.17 प्रतिशत, गुना में 80.08 प्रतिशत, दतिया में 32 प्रतिशत और अशोक नगर में 47 प्रतिशत राशि अभी तक व्यय की जा चुकी है।
आयुक्त ग्वालियर संभाग डॉ.कोमल सिंह ने सम्भाग के सभी कलेक्टर्स तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उक्त योजना के तहत अधिकाधिक रोजगार मूलक कार्य शुरू करने तथा हर वर्ष शतप्रतिशत राशि का उपयोग करने के सख्त निर्देश दिये हैं, जिससे मजदूरों को योजना का अधिकाधिक लाभ मिल सके।
इस योजना के तहत ग्वालियर जिले में 4260 कार्य स्वीकृत किये गये है, जिसमें से 5 कार्य पूर्ण हो चुके है तथा 715 कार्य प्रगति पर हैं । इसी प्रकार शिवपुरी जिले में 6413 कार्य स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें से 3629 कार्य प्रारम्भ हो चुके हैं, 121 कार्य पूरे हो चुके हैं । गुना जिले में रोजगार गारण्टी योजना के तहत 3009 कार्य स्वीकृत हो चुके है । 2820 काम चल रहे हैं तथा 22 काम पूरे हो चुके हैं । अशोकनगर जिले में 1577 काम स्वीकृत होकर 1092 काम शुरू हो चुके हैं तथा 184 काम पूर्ण हो चुके हैं । इसी प्रकार इसी योजना के तहत दतिया जिले में 2320 काम स्वीकृत किये जा चुके हैं, 2178 काम प्रगति पर हैं तथा 46 काम पूरे हो चुके है।
संभाग आयुक्त डॉ.सिंह ने सभी कलेक्टरों को विचाराधीन निर्माण कार्य एक माह में पूरा करने के निर्देश दिये हैं तथा उन्होने ग्रामीणों को अधिकाधिक रोजगार देने तथा मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत सभी श्रमिकों के मजदूर सुरक्षा कार्ड बनाने के सख्त निर्देश दिये हैं, जिससे इन श्रमिकों को पुत्री विवाह तथा बच्चों को छात्रवृति का भी मिल सके । संभागायुक्त डा.सिंह ने बताया कि सम्भाग में हितग्राही मूलक 49084 काम स्वीकृत किये गये है, जिसमें से 12 हजार 423 काम शुरू हो चुके हैं तथा 2299 काम पूरे हो चुके हैं। ग्वालियर में 5613 काम, शिवपुरी में 30929 काम, गुना में 3030, दतिया में 3694 काम, अशोक नगर में 5788 काम स्वीकृत किये गये हैं। जिसमें से ग्वालियर में 484,शिवपुरी में 4966,गुना में 2846, दतिया में 459,अशोक नगर में 3668 काम प्रगति पर हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें