मंगलवार, 3 फ़रवरी 2009

महापौर ने अवाड़पुरा में बूस्टर पंम्पिंग स्टेशन का भूमि पूजन किया

महापौर ने अवाड़पुरा में बूस्टर पंम्पिंग स्टेशन का भूमि पूजन किया

ग्वालियर दिनांक 02.02.2009- ग्वालियर में प्रोजेक्ट उदय के अन्तर्गत पेयजल व्यवस्था को सुदृढ बनाने के उददेश्य से अनेक कार्य किये जा रहे है । इसी के तहत आज अवाडपुरा क्षेत्र में बनाने जा रहे बूस्टर पंम्पिंग का भूमि पूजन माननीय महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये माननीय महापौर ने इस कार्य के लिये अवाडपुरा वासियों को बधाई दी और कहा कि इस क्षेत्र की जनता काफी लंबे समय से पेयजल के लिये परेशान थी । इसी बात को ध्यान में रखते हुये हमने प्रोजेक्ट उदय के माध्यम से पेयजल सप्लाई के कार्य शुरू किये है । बूस्टर पम्पिंग स्टेशन से अवाडपुरा टंकी को शीघ्रता से भरा जा सकेगा और शीघ्र ही यहॉ के निवासियों को शुद्व जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी, इसके साथ ही उन्होने यहॉ की जनता से अपील की कि आप सभी लोेंगो को अपनी जिम्मेंदारी ईमानदारी से निभानी होगी आपको देखना होगा कि पानी व्यर्थ बर्बाद न होने पाये, पानी के बिल समय पर जमा हो, कोई भी नल बिना टोंटी का न रहे, अवैध नल कनेक्शन पर रोक लगे तभी हमें पर्याप्त रूप से पानी मिल सकेगा ।

इसके पहले प्रोजेक्ट उदय के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री के.के. श्रीवास्तव ने यहॉ के निवासियों को प्रोजेक्ट उदय के तहत पेयजल आपूर्ति के कार्यो की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पार्षद श्रीमती सायरा आसिफ खान प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री बी.एस. सिकरवार, श्री महेन्द्र अग्रवाल एवं जनसम्पर्क सलाहकार के श्री अनिल सौमित्र और शरद रावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: