आंगनवाड़ी चलो अभियान के तहत विविध कार्यक्रम जारी
ग्वालियर 4 फरवरी 09 । प्रदेश सरकार की पहल पर चलाया जा रहा आंगनवाड़ी चलो अभियान ग्वालियर जिले में भी जारी है । इस अभियान के तहत बुधवार को बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक 2 में मंगल दिवस व गोद भराई का आयोजन हुआ ।
आंगनवाड़ी चलो अभियान के तहत आयोजित हुये इस आयोजन में परियोजना के अन्तर्गत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम ,उत्सव एवं उल्लास पूवर्क आयोजित किये गये। आंगनवाड़ी केन्द्र न्यू विवेकनगर, लक्ष्मणपुरा, मुड़िया पहाड़, नाका कबीर बस्ती, रानीपुरा, सिध्देश्वरनगर आदि आंगनवाड़ी केन्द्रों में महिलाओं ने गीत गाकर व ढोलक बजाकर उल्लास के साथ गोदभाराई कार्यक्रम में भाग लिया । केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को गोले, बतासे, नारियल, बिंदी, चूड़ी, सिंदूर आदि सामग्री देकर गोदभराई की गई । टिटनेस के टीके तथा आयरन की गोलियों का महत्व बताया गया एवं पोषण स्वास्थ्य की समझाइश दी गई । गोदभाराई कार्यक्रम में महिलाओं को स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास की योजनाओं तथा लाड़ली लक्ष्मी व जननी सुरक्षा योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रमण कर सभी पात्र बच्चों एवं महिलाओं को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दर्ज करने का कार्य अभियान के रूप में किया गया । विभाग द्वारा सभी लोगों से अपील की है कि जन्म से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवर्ती एवं धात्री महिलाओं के नाम निकटत्तम आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दर्ज करायें एवं विभागीय योजनाओं का लाभ उठायें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें