गुरुवार, 5 फ़रवरी 2009

वाटरशेड के कामों को नक्शे पर अंकित कर गांवों में प्रदर्शित करायें- कलेक्टर

वाटरशेड के कामों को नक्शे पर अंकित कर गांवों में प्रदर्शित करायें- कलेक्टर

जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम की तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

ग्वालियर 4 फरवरी 09 । जिले की जो मिली वाटर शेड परियोजनायें अंतिम चरण में है, उनमें बनाई गईं सभी जल संरचाओं को नक्शे पर अंकित कर संबंधित ग्राम में प्रदर्शित करायें। साथ ही इन जल संरचनाओं की जिम्मेदारी गांव के उपयोगकर्ता समूहों को सौंपे, जिससे संरचनाओं का उचित रख रखाव हो सके । यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम की तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में संबंधित परियोजना अधिकारियों को दिये । ज्ञातव्य हो कि जिले में एकीकृत पड़त भूमि विकास योजना के तहत मंजूर हुई मिली वाटर शेड परियोजना दंगियापुरा, सभराई ,करहिया व मोहनगढ़ आगामी मार्च में पूर्ण होने जा रही हैं । राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित हुई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा तथा जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामीण यात्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्रियों समेत तकनीकी समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

      जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने वाटर शेड के परियोजना अधिकारियों से कहा कि जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के तहत ऐसी संरचनाओं को प्रमुखता दी जाये जो जल संरक्षण व संवर्धन में कारगर हों, साथ ही ये संरचनायें लम्बे समय तक मौजूद बनी रहें । उन्होंने वाटर शेड के कामों से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों को संरचनाओं के रखरखाव के तरीकों का प्रशिक्षण देने के लिये भी परियोजनाओं अधिकारियों को निर्देशित किया ।

      जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रस्तावित मिली वाटर शेड परियोजना डबका, सातऊ, गिजोर्रा व सिकरौदा की सुनियोजित प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की हिदायत भी बैठक में कलेक्टर ने दी । उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि हर परियोजना की प्रोजेक्ट रिपोर्ट में एक ऐसा नक्शा शामिल करें जिसमें किये जाने वाले कार्यों का स्थानवार ब्यौरा अंकित किया गया हो । श्री त्रिपाठी ने इसी प्रकार के निर्देश कृषि विभाग की वाटर शेड परियोजनाओं के संबंध में दिये । बैठक में मिली वाटर शेड परियोजना दंगियापुरा , समराई, करहिया व मोहनगढ़ की भौतिक व वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: