होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
ग्वालियर, 6 फरवरी 09 / म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी की लिखित परीक्षा 2005 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 5 अक्टूबर 2008 को प्रात: 8 से 10 बजे तक परीक्षा केन्द्र इन्दौर में आयोजित की गई थी । इसमें साक्षात्कार के लिये अर्ह आवेदकों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है । यह परिणाम आयोग कार्यालय के सूचना पटल पर देखने के लिये उपलब्ध है तथा रोजगार और निर्माण के आगामी अंक में प्रकाशित किया जा रहा है । इसे आयोग की वेबसाईट . द्रद्रद्मड़.ड़दृ पर भी देखा जा सकता है । आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मुद्रण की त्रुटियों के लिये आयोग जिम्मेदार नहीं होगा एवं आयोग कार्यालय में रखी परीक्षा फल की सूची ही प्रमाणित मानी जायेगी । अर्ह आवेदकों को साक्षात्कार की सूचना पृथक से दी जायेगी । साक्षात्कार 2 मार्च 09 से आयोजित किये जायेंगे ।
लोक सेवा आयोग इन्दौर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षात्कार के लिये कुल 59 आवेदक अर्ह पाये गये हैं । इनमें अनारक्षित 40, अनुसूचित जाति वर्ग के 6, अनुसूचित जनजाति वर्ग का एक, अन्य पिछड़ा वर्ग के 12 आवेदक शामिल हैं । इनमें महिला आवेदकों की संख्या भी शामिल है । आयोग द्वारा जारी सूची में दर्शाये गये प्रत्याशियों का साक्षात्कार पूर्णतया प्रावीजनल है, यदि यह पाया गया कि प्रत्याशी उपरोक्त पदों के लिये विज्ञापन में अधिसूचित नियम व शर्तो को पूर्ण नहीं करते हैं तो प्रत्याशी साक्षात्कार के लिये अयोग्य माने जायेंगे । सफल प्रत्याशियों को साक्षात्कार संबंधी सूचना पृथक से प्रेषित की जा रही है । साक्षात्कार 2 मार्च 09 से आयोजित किया जायेगा । परीक्षा में प्रत्याशियों को प्रवेश से संबंधित शर्तो के अनुसार अपनी आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र एवं विकलांगता के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र की प्रमाणिक प्रतियाँ साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें