शुक्रवार, 6 मार्च 2009

मिठाईयों के नमूने लिये गये - दूषित मिठाईयां विनिष्ट कराई गई

मिठाईयों के नमूने लिये गये - दूषित मिठाईयां विनिष्ट कराई गई

प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखे जाने की हिदायत दी गई

ग्वालियर दिनांक 02.03.2009- विशेष मजिस्टे्रट नगर निगम ग्वालियर आलोक मिश्रा के निर्देशन में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष गुप्ता की निगरानी में नगर के कई प्रतिष्ठानों से मिठाईयों के नमूनें खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य निरीक्षक द्वारा लिये गये। जिनमें ब्रजवासी मिष्ठान भंडार शिन्दे की छावनी से खोए की बर्फी, पंडित स्वीट्स जयेन्द्रगंज के प्रतिष्ठान से मिल्क केक का नमूना अपमिश्रण की जांच हेतु लिया गया जिसे प्रयोगशाला से जांच कराई जावेगी।

       इसी प्रकार शानशौकत शिन्दे की छावनी की दुकान पर निरीक्षण के दौरान दूषित कालातीत अवधि की मिठाईयां व नमकीन पाये जाने पर विनिष्ट की गई। सुभाष मिष्ठान भण्डार शिन्दे की छावनी, लश्कर ग्वालियर में गंदगी पाये जाने पर साफ-सफाई रखे जाने की हिदायत दी गई।

       आज के निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी हरिनारायण शर्मा, नगर निगम व खाद्य निरीक्षक राजेश राय व मनीष पाराशर सहायक वर्ग-3 नगर निगम साथे में थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: