सुव्यवस्थित निर्वाचन के लिये अधिकारियों को दायित्व
ग्वालियर 15 मार्च 09। लोक सभा निर्वाचन को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गये हैं। साथ ही उन्होंने सौंपे गये कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। इन वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सहयोगी के रूप में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये कलेक्टर श्री त्रिपाठी रिटर्निंग ऑफीसर रहेंगे तथा संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाया है। इसी प्रकार नगर निगम के आयुक्त डॉ. पवन शर्मा को नगर निगम सीमा के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों की व्यवस्था दी गई हैं। अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन को वाहन प्रभारी एवं लाउड स्पीकरों की अनुमति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद शर्मा को मतदान सामग्री प्रभारी, अपर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश को मतदाता सूची, कर्मचारियों का प्रशिक्षण, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा डॉ. आर एस. चौहान को व्यय लेखा प्रभारी, सहायक कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री पी पी. श्रीवास्तव को ई व्ही एम. एवं मतपत्र प्रभारी, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री विजय अग्रवाल को प्रेक्षकों की व्यवस्था, अधीक्षक भू अभिलेख श्री सी बी. प्रसाद को कर्मचारियों की नियुक्ति एवं मतदान सामग्री की थैली तैयार करना तथा संयुक्त कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान को डाक मतदान का प्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार लेखा प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या श्रीमती विजय लक्ष्मी मुदलियार को मानदेय प्रभारी, योजना एवं सांख्यिकीय के संयुक्त संचालक एन एस. मुजाल्दा को चिन्हित मतदाता सूची, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय को निर्वाचन संबंधी कार्यालयीन कार्यों के साथ ही निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना, पी ओ एल. आदि कार्य, जिला खनिज अधिकारी श्री प्रकाश वर्मा को वीडियो ग्राफी, डिप्टी कलेक्टर श्री के एस. सोलंकी को शिकायत प्रभारी तथा अंत्यावसायी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेश जैन को कन्ट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। अनुविभागीय आधिकारी श्री आदित्य सिंह तोमर को ग्रामीण क्षेत्र के मतदान कन्द्रों की व्यवस्था , कानून व्यवस्था पर निगरानी, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रवेश पास, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रमती ज्योति शाह नरवरिया को पी ओ एल. के लिये पेट्रोल पम्प आरक्षित कराना, चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था, डबरा के अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल व्यास को डबरा अनुविभाग में समस्त निर्वाचन व्यवस्था, भितरवार के अनुविभागीय अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा को भितरवार क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थायें, साडा के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम को माइक्रोआब्जर्वर की नियुक्ति तथा उपायुक्त भू अभिलेख श्री प्रभात रंजन उपाध्याय को कम्युनिकेशन एवं प्लान का दायित्व सौंपा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें