शुक्रवार, 6 मार्च 2009

अवाड़पुरा में भी हुआ पेयजल टंकी का भूमिपूजन

अवाड़पुरा में भी हुआ पेयजल टंकी का भूमिपूजन

प्रोजेक्ट उदय के कार्यों को देखने तिघरा पहुंचे महापौर

ग्वालियर दिनांक 02.03.2009- प्रोजेक्ट उदय के तहत बनने वाली पेयजल टंकियों के निर्माण की कड़ी मे आज अवाडपुरा वार्ड नं. 60 में भी माननीय महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने उच्च-स्तरीय पेयजल टंकी का भूमिपूजन कर शहर में बनने वाली अन्य टंकियों की टंकियों की विधिवत घोषणा की। इसके साथ ही अन्य छ: टंकियों के निर्माण की प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है। आज से ही इन 6 टंकियों पर कार्य प्रांरभ हो गया।

       मुख्य अतिथि के रूप में विवेक नारायण शेजवलकर ने इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के निवासियों ने पिछले 7-8 साल से पानी के लिए काफी लम्बा संघर्ष किया है लेकिन अब इनका संघर्ष समाप्त होने जा रहा है क्योंकि प्रोजेक्ट उदय के सहयोग से इस क्षेत्र में जो पानी की टंकी बनने जा रही है वह निश्चित ही यहां के निवासियों के लिए एक विशेष सौगात है। उन्होने कहा कि अब आप लोगो को पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। टंकी निर्माण के पश्चात यहां के निवासियों को भरपूर पानी मिलेगा क्योकि आगामी गर्मियों को देखते हुए प्रोजेक्ट उदय के कार्यो में विशेष रूप से तेजी लाई गयी है इसीलिए इस क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है हमारा प्रयास हेै कि जल्दी से जल्दी आप लोगों को तिघरा का पानी उपलब्ध कराया जाये।ष्

       कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय सभापति ब्ृजेन्द्र सिंह जादौन ने इस उपलब्घि के लिए अवाड़पुरा वासियों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान जनकार्य प्रभारी रविन्द्र सिंह राजपूत, जल प्रभारी दत्तात्रेय भालेराव, स्थानीय पार्षद श्रीमती सायरा आसिफ खान, घनश्याम शाक्य पार्षद वार्ड नं 54 सहित प्रोजेक्ट उदय के प्रोजेक्ट मैनेजर के.के. श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट इंजीनियर महेन्द्र अग्रवाल एवं जनसंपर्क सलाहकार शरद रावत आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

       कार्यक्रम के तुरंत बाद माननीय महापौर तिघरा पर बन रहे नवीन जलशोधन संयंत्र को देखने पहुंचे उन्होने तिघरा क्षेत्र में डाली जा रही मेन पम्ंपिंग लाइन विछाने के कार्यो को भी देखा तथा सम्बन्धित ठेकेदार को कार्य में विशेष तेजी लाने की सख्त हिदायत देकर 31 मार्च तक निर्माण कार्य खत्म करने को कहा। नवीन जलशोधन निर्माण कार्य की प्रगति को देखकर माननीय महापौर संतुष्ट नजर आये । इस दोरान उन्होने हनुमान पहाड़ी पर भू-स्तरीय टंकी के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और काम शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित ठेकेदार एवं अधिकारियों को दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: