शनिवार, 7 मार्च 2009

दीनदयाल नगर, सराफा, कम्पू क्षेत्र में कुर्की की कार्यवाही के निर्देश

दीनदयाल नगर, सराफा, कम्पू क्षेत्र में कुर्की की कार्यवाही के निर्देश

कम वसूली करने वाले कर संग्रहकों की वेतन वृध्दियां रोकी

ग्वालियर दिनांक 06.03.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज सम्पत्तिकर वसूली कर्मचारियों/अधिकारियों की बैठक ली गई तथा बैठक में लक्ष्य से कम वसूली करने वाले कर्मचारियों की वेतनवृध्दियां रोकने के निर्देश दिये हैं। आज की बैठक में सर्वप्रथम समीक्षा के दौरान उपायुक्त सम्पत्तिकर अभय राजनगांवकर द्वारा बताया गया कि अभी तक सम्पत्तिकर वसूली दल द्वारा मात्र 9 करोड़ रू. की वसूली की गई है।

निगमायुक्त द्वारा वसूली अभियान में तेजी लाने के लिये सम्पत्तिकर वसूली से संबंधित समस्त स्टाफ की छुट्टियों निरस्त करते हुये आगामी 31 मार्च 2009 तक शतप्रतिशत वसूली के निर्देश दिये। आज की समीक्षा बैठक में लक्ष्य से कम वसूली किये जाने के कारण कर निरीक्षक लाखन सिंह, शैलेन्द्र कौरव, महेश शर्मा के दो-दो वेतनवृध्दि तथा संजय जैन, महेश पाराशर, नंदकिशोर, कमलेश शर्मा, केशव सिंह परिहार, श्यामबिहारी श्रीवास्तव की एक-एक वेतनवृध्दि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के निर्देश दिये गये।

सम्पत्तिकर वसूली में लगे वसूली प्रभारियों को भी उनके क्षेत्रों में कार्य में कड़ाई लाने के निर्देश दिये गये तथा क्षेत्र क्र. 15, 16,17 19 के वसूली प्रभारियों को कम वसूली के लिये कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश उपायुक्त सम्पत्तिकर अभय राजनगांवकर को दिये गये।

निगमायुक्त द्वारा अभी तक के लक्ष्य में मात्र 23 प्रतिशत वसूली करने वाले अरूण चतुर्वेदी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण शर्मा, अनिल कटारे, अंकुर शर्मा को कड़ी चेतावनी देते हुये वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। निगमायुक्त द्वारा उपायुक्त सम्पत्तिकर को निर्देश दिये हैं कि आगामी सप्ताह शुक्रवार को पुन: समीक्षा बैठक आयोजित की जाये और अगले शुक्रवार तक वसूली में सुधार नहीं लाने वाले संग्रहकर्ताओं के निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।

निगमायुक्त द्वारा उपायुक्त सम्पत्तिकर को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि इस सप्ताह में दीनदयाल नगर, सराफा बाजार, कम्पू, शब्द प्रताप आश्रम इत्यादि क्षेत्रों में वसूली नहीं देने वाले बड़े बकायादारों के कुर्की की कार्यवाही के प्रकरण तैयार किये जायें तथा एक सप्ताह में इन क्षेत्रों में कुर्की की कार्यवाहियां सम्पादित की जावे।

निगमायुक्त ने सम्पत्तिकर की वसूली में बड़े बकायादारों की सूची इन्टरनेट पर निगम की वेबसाईट तथा शहर के प्रमुख चौराहों पर भी लगाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

आज की बैठक में उपायुक्त सम्पत्तिकर अभय राजनगांवकर, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, जगदीश शर्मा, रामकिशोर गुप्ता अपने सम्पूर्ण वसूली दल के साथ उपस्थित हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: