विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 03.03.2009- मदाखलत दस्ते ने सर्वप्रथम विकास प्राधिकरण के सामने लगी पानी की दुकान व हाथ ठेला वालों को हटाया। क्षेत्र क्र. 15 उपयंत्री राजेन्द्र शर्मा की निशानदेही में लक्ष्मीगंज शमशान घाट पर दुकान की टटियां हटवाई गई। कम्पू, कमलाराजा हास्पीटल, बाड़ा, ऊषा कॉलोनी, चेतकपुरी रोड़ से राजनैतिक दलों के फ्लेक्स निकलवाये गये। न्यू चन्द्रशेखर आजाद मार्केट, वार्ड क्र. 11 हजीरा निषेध क्षेत्र से मुर्गा, मछली, अण्डा मण्डी व्यवसाईयों को वहां से हटाने की सख्त हिदायत दी गई। फूलबाग, रेल्वे क्रॉसिंग, मरीमाता रोड, सांई बाबा रोड, नूरगंज, लोहामण्डी, किला रोड, हजीरा चौराहा से रोड़ पर खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। लश्कर क्षेत्र से रोड़ों पर से आवारा 10 मवेशी पकड़कर खिड़क झांसी रोड़ में दाखिल करवायी गई।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह दरोगा, श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें