छापामार  कार्रवाई में 14200 लीटर अवैध रूप से  संग्रहित केरोसिन जब्त
    ग्वालियर 27  मई 09। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी  के निर्देशानुसार खाद्य सामग्री एवं केरोसिन का अवैध रूप से भण्डारण करने वाले  प्रतिष्ठानों के विरूध्द छापामार कार्रवाई जारी है। अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश की  अगुवाई में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा अनेक प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर अवैध  रूप से संग्रहित केरोसिन,  घी एवं मसाले जब्त  किये गये तथा आरोपियों के विरूध्द वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 
      छापामार दल द्वारा आज दो स्थानों से अवैध रूप से  संग्रहित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 14200 लीटर नीला केरोसिन जब्त किया गया है। केरोसिन की  मात्रा एक टैंकर से अधिक 71 ड्रम है। इसमें 51 ड्रम ट्रान्सपोर्ट नगर से एवं 20 ड्रम केरोसिन गदाईपुरा से जब्त किया गया है। इन  स्थानों से दो लोग राजकुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद राजपूत निवासी विनय नगर एवं अजय  पुत्र घनश्याम निवासी रामपुरी शब्द प्रताप आश्रम को गिरफ्तार किया गया है। केरोसिन  गदाईपुरा में किराये का मकान लेकर कैलाश खण्डेलवाल नाम के व्यक्ति द्वारा संग्रहित  किया गया था। 
      इसीप्रकार छापामार दल द्वारा दो कोल्ड स्टोरेज पर  भी छापामार कार्रवाई की गई। इनमें पुरानी छावनी स्थित अग्रसेन एवं आर व्ही एस.  कोल्ड स्टोर शामिल हैं। यहां से दल के द्वारा अवैध रूप से संग्रहित घी एवं मसाले  के नमूने लिये गये,  जो जांच के लिये प्रयोगशाला भेजे  जायेंगे। इस सामग्री की जब्ती की कार्रवाई जारी है। छापामार दल में अपर कलेक्टर  श्री वेदप्रकाश,  एस एल आर. श्री प्रदीप तोमर एवं  श्री अनिल बनवारिया,  तहसीलदार श्री सिकरवार, श्री एस आर. वर्मा एवं श्री पाण्डेय शामिल हैं। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें