राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम : ग्वालियर संभाग में 20 हजार 873 कार्य संचालित, पाँच लाख 43 हजार 873 मानव दिवस अर्जित
ग्वालियर 27 मई 09। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम के ग्वालियर संभाग में संचालित 20 हजार 873 कार्यों में अब तक 5 लाख 43 हजार 213 मानव दिवस कार्य अर्जित किया गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन कार्यों पर अब तक 707 लाख 25 हजार रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। योजना के तहत चलाये जा रहे कार्यों में हितग्राही मूलक कार्यों की संख्या 11 हजार 410 है तथा सामुदायिक कार्यों की संख्या 9 हजार 463 है। संभाग में सर्वाधिक कार्य शिवपुरी जिले में 7 हजार 446 व दूसरे स्थान पर गुना जिले में 5 हजार 916 कार्य संचालित हैं। अशोक नगर जिले में 4 हजार 779, ग्वालियर जिले में 2 हजार 483 तथा दतिया जिले में 249 कार्य चलाये जा रहे हैं।
उपायुक्त श्री अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि संभाग में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के कार्यों के अवरोध रहित संचालन हेतु संभागीय प्रबंधक राष्ट्रीय रोजगार योजना श्री विशाल प्रताप सिंह तोमर को तैनात किया गया है जो कार्यक्रम की सतत् निगरानी कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें