अनेक स्थानों से लीकेज दुरूस्त कराये  गये 
हमें खेद है मुरैना  में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर पगकाशित  नहीं किया जा सका 
ग्वालियर दिनांक 28.05.2009&  सहायकयंत्री  के.सी. अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि आमखो टंकी के पास मैन  बाल्ब लीकेज हो रहा था जिसको रिपेयर कराकर दुरूस्त कराया गया। इसी प्रकार लक्ष्मणतलैया, रविदास नगर क्षेत्र में  स्थानीय नागरिकों द्वारा अवैध रूप से मैन लाईन में छेद करके अवैध कनेक्शन लगा लिये  थे इन अवैध कनेक्शनों को काटकर उक्त क्षेत्र के मैन लाईन को बदल दिया गया है। लाईन  बदल जाने के कारण आगे निवास करने वाले नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल  उपलब्ध होने लगा है। इसी प्रकार शिन्दे की छावनी, आसमानी  माता रोड पर अनेक लीकेज कनेक्शन पाये गये जिन्हें तत्काल मौके पर ही काट दिये गये  है। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें