आदर्श आचरण संहिता समाप्त
ग्वालियर 20 मई 09। भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारों को 18 मई को पत्र भेजकर आदर्श आचरण संहिता को समाप्त करने की सूचना दे दी है। ज्ञातव्य हो कि देश में लोकसभा निर्वाचन 2009 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता को प्रभावी कर दिया गया था और अब निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हो जाने के उपरांत 18 मई को भारत निर्वाचन आयोग ने इसे समाप्त घोषित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें