राष्ट्रीय ग्रामीण  रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत लोक अदालतों का आयोजन 
ग्वालियर 26  मई 09। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के  अन्तर्गत क्रियान्वयन ऐजेन्सी एवं ग्रामीण श्रमिकों के मध्य उत्पन्न होने वाली  समस्याओं जैसे रोजगारकी मांग,  जॉब कार्ड की  समस्या,  मजदूरी भुगतान, कार्य का मूल्यांकन, कार्य करने के स्थल पर आवश्यक सुविधायें, मस्टर रोल, बैंकों से मजदूरी का भुगतान सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिये  राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना से सम्बन्धित लोक अदालतों का आयोजन किया  जा रहा है। 
       जिले में राज्य विधिक सेवा  प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा  के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। वे ग्रामीण, जिन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण  रोजगार गारण्टी योजना से उपरेक्तानुसार कोई समस्या हो तो वे जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण ग्वालियर/तहसील विधिक सेवा समिति डबरा/ भितरवार में आयोजन से पूर्व  आवेदन कर सकते हैं। शनिवार को आयोजित विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर में एवं  रविवार को आयोजित लोक अदालत स्थल पर भी नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर प्रस्तुत कर  सकते हैं। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें