संभागायुक्त जिला  पंचायतों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे
ग्वालियर,  22 मई 09/  मुख्यमन्त्री  श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कल 'परख' कार्यक्रम की वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में  संभागायुक्त डा.कोमल सिंह जून माह में संभाग के पांचों जिलों की जिला पंचायतों  द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा करेंगे व योजनाओं का मैदानी जायजा भी  लेंगे । प्राप्त जानकारी के अनुसार संभागायुक्त 4 जून को ग्वालियर, 6 जून को शिवपुरी, 11  जून को दतिया, 10  जून को गुना तथा 24 जून को अशोकनगर जिला पंचायत कार्यालयों में  पंचायत कार्यालयों के अन्तर्गत संचालित सभी शासकीय विभागों की योजनाओं की समीक्षा  करेंगे । इन बैठकों में जिला पंचायत के अशासाकीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित जिला  कलेक्टर,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत तथा ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियन्ता, संयुक्त पंजीयक सहकारिता व समस्त संबन्धित  विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे । संभागायुक्त बाद में ग्रामीण अंचलों  का दौरा कर योजनाओं के क्रियान्वयन का मैदानी जायजा भी लेंगे । 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें