एन.आर.ई.जी.एस. के अन्तर्गत लोक अदालत का आयोजन 23 एवं 24 मई को
ग्वालियर, 22 मई 09/ शासन के निर्देशानुसार एवं विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर द्वारा नियत की गई तिथियों में 23 मई एवं 24 मई 09 को जनपद पंचायत कार्यालय मुरार (विकास परिसर ठाटीपुर) में दोपहर 12 बजे से विधिक साक्षरता शिविर तथा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैं । जिसमें एन.आर.ई.जी.एस.योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिको को उनकी वास्तविक मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित किया जाना एवं बैंको में जॉव कार्ड धारी श्रमिको के खाते खोले जाने संबंधी शिकायतें एवं अन्य समस्याओं का निराकरण शिविर/ लोक अदालत स्थल पर ही किया जायेगा ।
इस शिविर में जनपद पंचायत मुरार क्षेत्र के समस्त पंच,सरपंच,ग्राम पंचायत सचिव,ग्राम पंचायत स्तर से चयनित मेट,ग्राम सतर्कता एवं निगरानी समिति के सदस्यगण,राजस्व विभाग के अन्तर्गत पटवारी,संबंधित क्षेत्रीय बैंक/शाखाओं के प्रबंधक,पुलिस विभाग के थाना प्रभारी,एन.आर.ई.जी.एस.-एम.पी.योजना के अन्तर्गत पदस्थ सहायक यंत्री,उपयंत्री, कार्यालयीन स्टाफ तथा स्वयं सेवी संस्थाओं (एन.जी.ओ.) के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रखी गई हैं ।
मुरार जनपद पंचायत की कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ऊषा पी.शर्मा द्वारा बताया गया कि उपरोक्त शिविरो में अधिक से अधिक उपस्थिति हेतु समस्त पंचायत सचिवों,विभागीय प्रमुखों को सूचित किया गया हें कि वे अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर उक्त आयोजित शिविर/ लोक अदालत में उपस्थिति सुनिश्चित करायेगें तथा अन्य सभी विभागों से भी अधिक से अधिक उपस्थिति की अपील की गई हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें