अस्पताल का  कायाकल्प योजनाबध्द तरीके से किया जाये- स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा
कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न 
ग्वालियर 25  मई 09। लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं ऊर्जा मंत्री श्री अनूप  मिश्रा की अध्यक्षता में आज यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान के एन एस व्ही.  सेंटर में चिकित्सालय की कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री मिश्रा ने  चिकित्साधिकारियों को अस्पताल का कायाकल्प कर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें  मुहैया कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री विनोद शर्मा,  मेडीकल कालेज की  डीन डॉ. शैला सप्रे,  अस्पताल अधीक्षक, डॉ. जे एस. नामधारी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित  थे। 
      लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने निर्देश दिये  कि अस्पताल में मरीजों को अच्छी से अच्छी सुविधायें मिलें, इसके लिये जो सुधार कार्य प्रस्तावित हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि  गर्मी से बचाव के लिये लगाये गये कूलर चालू हालत में रहे, उनमें नियमित पानी भरा जाये। इसके लिये एक कर्मचारी  को तैनात किया जाये। इसी प्रकार अस्पताल के सभी पंखे चालू हालत में रहें। जों पंखे  अधिक पुराने हैं एवं बार-बार खराब होते हैं, उन्हें  बदलकर नये लगा दिये जायें। साथ ही जो सुधार योग्य हैं उन्हें सुधरवाया जाय। श्री  मिश्रा ने अस्पलात परिसर में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश  चिकित्साधिकारियों को दिये,  ताकि मरीज एवं उनके परिजनों को  पानी के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पड़े। 
      उन्होंने कहा कि न्यूरालॉजी एवं न्यूरोसर्जरी वार्ड  अलग-अलग रहें,  न्यूरोसर्जरी वार्ड में विस्तरों  की संख्या बढ़ाई जाय। उन्होंने बताया कि अस्पताल के लिये नई आधुनिक मशीनें भिजवाई  जा रही हैं। ये मशीनें कहां लगेंगी, स्थान  निर्धारित करें तथा आपरेटर सहित अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। इसी प्रकार  उन्होंने बाह्य रोगी कक्ष में पेयजल एवं बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश  दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि अस्पताल  में जो निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं, उन्हें  शीघ्र कराया जाय,  ताकि मरीजों को उनका लाभ मिल  सके। उन्होंने सुव्यवस्थित यातायात सहित वाहन स्टैण्ड, गेट, वाउण्ड्री  वाल आदि कार्य योजनाबध्द तरीके से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें