बुधवार, 27 मई 2009

एक ग्राम सहायक निलंबित, तीन पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस

एक ग्राम सहायक निलंबित, तीन पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस

ग्वालियर 26 मई 09। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत मुरार के एक ग्राम सहायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही जनपद पंचायत डबरा के तीन पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 7 दिवस में जबाब प्रस्तुत करने के आदेश जारी किये हैं।

       जनपद पंचायत मुरार के ग्राम सहायक श्री अमृत तिर्की को वृध्दावस्था पेंशन योजना संबंधी ग्राम पंचायत जखारा एवं दयेली की जानकारी समय सीमा में प्रस्तुत न करने के संबंध में जनपद पंचायत मुरार द्वारा नोटिस जारी करते हुए संबंधित को जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं समय पर नोटिस का जबाव प्रस्तुत न करने तथा पंचायत मुख्यालय से अनुपस्थित पाये जाने पर ग्राम सहायक तिर्की को निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार महाराज सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत खेड़ी रायमल, सबाई लाल पंचायत सचिव सिरसा एवं श्री बलवीर सिंह  पंचायत सचिव ग्राम पंचायत छोटी अकबई द्वारा जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित बैठकों में अनुपस्थित रहने, ग्राम पंचायत का अभिलेख प्रस्तुत न करने तथा एन आर ई जी एस. के तहत पंचायत क्षेत्र में कार्य न कराये जाने के संबंध में शासकीय कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर संबंधित पंचायत संचिवों को नोटिस जारी करते हुए सात दिवस में जवाब तलब किया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: