जलप्रदाय व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु विभिन्न कार्य किये गये
ग्वालियर दिनांक 27.05.2009- सहायकयंत्री लश्कर पूर्व के.सी. अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि रामपुरी कुयें में सिंधिया नगर हेतु एक नवीन मोटरपम्प स्थापित की गई। गुब्बारा फाटक पर एक मोटर के मिलान का कार्य किया गया। वार्ड क्र. 3 में टाटा मोटर्स के पीछे एवं नौगजा रोड पर लीकेज रिपेयरिंग का कार्य किया गया।
निगमायुक्त के आदेशानुसार हुडको द्वारा निर्मित सड़क के नीचे पाईप लाईन है जिसका सड़क बनने से पूर्व गहरीकरण किया जाना है।
सहायकयंत्री जागेश श्रीवास्तव, लश्कर पूर्व क्र.2 द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि बसंत बिहार में दो स्थानों पर लीकेज रिपेयर किया गया। वार्ड क्र. 59 के अंतर्गत इन्द्रानगर में बाल्ब रिपेयर किया गया। हरिशंकरपुरम में गंदे पानी आने की शिकायत प्राप्त हुई आज उक्त स्थान पर पहुंचकर लाईन में लीकेज को दुरूस्त किया गया जिससे गंदे पानी की समस्या का निराकरण हो गया। महल के स्टाफ क्वार्टरों में पानी की समस्या थी इस हेतु महल में एक नल कनेक्शन किया गया। अवाड़पुरा में पारस बिहार कॉलोनी में जहां पानी कम मात्रा में पहुंच पा रहा है उन स्थानों पर ट्रैक्टर-टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें