रविवार, 24 मई 2009

मुरार क्षेत्र में कार्यपालनयंत्री का आकस्मिक निरीक्षण

मुरार क्षेत्र में कार्यपालनयंत्री का आकस्मिक निरीक्षण

ग्वालियर दिनांक 23.05.2009- कार्यपालनयंत्री विद्युत द्वारा मुरार क्षेत्र में इमरजेंसी मुरार गैंग के साथ आकस्मिक निरीक्षण दिनांक 22.05.2009 को रात्रि में किया गया जिसके अंतर्गत सिटीसेन्टर मेन रोड की 6 बंद मेटल लाईटों में 3 लाईटें तत्काल चालू कराई। गोविन्दपुरी सिल्वर स्टेट के सामने 3 टयूब लाईटें जिनका तार कटा हुआ होने से बंद थी मौके पर तार जुड़वाकर चालू कराई। काल्पीब्रिज के 3 मेटल लाईटों के तार जुड़वाकर चालू कराई। गांधी रोड की 8 मेटल लाईटें जो बंद थी तत्काल चालू कराई गई।

       काल्पीब्रिज से गोला का मंदिर पर बंद 3 सोडियम चालू कराई गई। सीतामेनोर होटल तिराहे के हाईमास्ट के 3 बल्ब मेटल वीक से बंद पाये गये जिसे हाईमास्ट चालू कराने के निर्देश दिये गये। झांसी रोड बालेन्दु शुक्ला के पास हनुमान मंदिर से डी.आर.डी. तक बंद लाईटें चालू कराई गई तथा साईंस कॉलेज चौराहे के बंद हाईमास्ट की जली हुई केबिल बदलवाकर तुरंत चालू कराई गई।

       स्ट्रीट लाईट, सोडियम लाईटें, टयूव लाईटे, मेटल लाईट बंद की सूचना तथा तत्काल चालू करने हेतु 2438351, इमरजेंसी सेवा 99930-96695, दिनकर उपयंत्री लश्कर क्षेत्र 98271-74917, राठौर सहायकयंत्री मुरार 99930-96697, डॉ. अतिबल सिंह यादव 9993096699 पर सम्पर्क करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: