तीन अपराधियों पर  जिला बदर की कार्रवाई 
हमें खेद है मुरैना  में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित  नहीं किया जा सका 
ग्वालियर 28  मई 09। तीन अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई  है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी की अनुशंसा पर अपर कलेक्टर  श्री वेदप्रकाश द्वारा की गई है। तीनों अपराधियों को ग्वालियर सहित सीमावर्ती जिले  मुरैना,  भिण्ड, दतिया एवं शिवपुरी की सीमा से एक वर्ष की अवधि  के लिये बाहर रहने के आदेश दिये गये हैं। 
       अपर जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश कोली  पुत्र श्री शोभाराम कोली निवासी कमाठीपुरा थाना माधौगंज लश्कर, सेवा उर्फ सेवासिंह पुत्र  श्री हलके गुर्जर निवासी ग्राम केंथा थाना तिघरा ग्वालियर तथा चन्दर उर्फ डेमा  पुत्र श्री पोखरमल सिंधी निवासी सिंधी कालोनी थाना माधौगंज लश्कर के विरूध्द जिला  बदर की कार्रवाई की गई है। सतीश कोली पर थाना माधौगंज एवं कम्पू में विभिन्न  धाराओं में 12  अपराध, सेवा उर्फ सेवासिंह पर तिघरा  एवं जनकगंज में 9 तथा चन्दर उर्फ डेमा पर थाना  माधौगंज में 16  अपराध पंजीबध्द हैं। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें