बुधवार, 27 मई 2009

समस्या निवारण शिविरों की तिथियाँ घोषित

               समस्या निवारण शिविरों की तिथियाँ घोषित

ग्वालियर, 26 मई 09/ शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराने, उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराने एवं ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं का तत्काल मौके पर निराकरण करने के उद्देश्य से डबरा अनुविभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाये जायेंगे । ये शिविर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार लगाये जायेंगे । प्रथम चरण के शिविरों के लिये तिथियाँ घोषित कर दी गई है ।

      अनुविभागीय अधिकारी डबरा श्री अनिल व्यास द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 27 मई को पंचायत भवन सूखापठा में शिविर लगाया जायेगा। इसमें सूखपठा,  गढ़ी, इकोना, जंगीपुर, लदेरा, धमनिका, एवं भगेह, ग्राम सम्मिलित रहेगें । इसी प्रकार 28 मई को पंचायत भवन सहोना के शिविर में सहोना, कैथोदा, लिघौरा, छपरा, अजयगढ़, धई एवं जनकपुर ग्राम, 30 मई को पंचायत भवन शुक्लहारी के शिविर में शुक्लहारी, कुम्हर्रा, हथनौरा, सिसगाँव, जरगाँव, पुटटी, सकतपुरा, मेहगाँव,किटोरा, किरोल, एक जून को पंचायत भवन छीमक के शिविर में छीमक, सिरसा, देवरा, गोबरा, खेड़ीरायमल, महाराजपुर, कोसा, छोटी अकबई तथा रजियावर ग्राम,सम्मिलित किये गये हैं ।

      तीन जून को पंचायत भवन करियावटी के शिविर में करियावटी, जतरर्थी, झाडौली, सर्वा, धिरौरा, नुन्हारी, जरावनी, सालबई, भैंसनारी, बिजकपुर, मिलधन ग्राम चार जून को पंचायत भवन सिमिरियाताल के शिविर में पठा पनिहार, समूदन,अकबई बड़ी, अर्रू, बेरू, रामगढ़ ग्रामीण, खड़बई, वीरमढाना एवं डबरा गाँव तथा छ: जून को पंचायत भवन चांदपुर में आयोजित होने वाले शिविर में चांदपुर, कर्रा, मगरौरा, बुजुर्ग, गैडोलकलां, सुल्तानुपर, तथा लोहगढ़ ग्राम को शामिल किया गया है । इन शिविरों में डबरा अनुविभाग के समस्त खण्डस्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रात: 7 बजे शिविर स्थल पर उपस्थित रहेंगे तथा ग्रामीणों को अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करायेंगे । साथ ही शिविर में प्राप्त शिकायतों की पंजी संधारित कर उनका मौके पर ही निराकरण कराने का प्रयास करेंगे । यदि कोई समस्या मौके पर निराकृत नहीं हो पाती है, तो उसके लिये विधिवत आवश्यक कार्रवाई करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: