स्वास्थ्य  संस्थानों के निरीक्षण के लिये नवीन दल गठित 
हमें खेद है मुरैना  में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर पगकाशित  नहीं किया जा सका 
ग्वालियर 28  मई 09। कार्य सुविधा की दृष्टि से म प्र. उपचार्या  रूजोपचार संबंधी स्थापनायें 1997  के अंतर्गत निजी  नर्सिंग होम्स,  चिकित्सालय एवं  अन्य क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट के पंजीयन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के  संबंध में संबंधित संस्थानों के निरीक्षण हेतु पूर्व गठित निरीक्षण दलों को  संशोधित करते हुए नवीन निरीक्षण दल गठित किया गया है। संबंधित निरीक्षण दल कार्य  सुविधा की दृष्टि से म. प्र. उपचार्या तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें के अध्यधीन  संबंधित संस्थाओं का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन नियत प्रपत्र में अपने मतांकन  सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। जिससे कि संबंधित  संस्थानों को पंजीकृत एवं अनुज्ञापन विषयक अग्रिम कार्यवाही की जा सके। 
      नामांकित चिकित्सक एवं विशेषज्ञ उन्हें प्रदाय  आवेदनों के अनुरूप निरीक्षण हेतु सक्षम रहेंगे। उनमें मेडीसिन विशेषज्ञ डॉ. एस के.  श्रीवास्तव सिविल अस्पताल,  सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. बी डी.  शर्मा सिविल अस्पताल,  चिकित्साधिकारी डॉ. एस के एस.  भदकारिया सिविल अस्पताल,  अधीक्षक क्षय चिकित्सालय डॉ.  व्ही के. गुप्ता टी बी. अस्पताल, चिकित्साधिकारी  डॉ. आर सी. श्रीवास्तव सि ङि लधेड़ी, चिकित्साधिकारी  डॉ. एन एस. राणा सिविल अस्पताल,  चिकित्साधिकारी डॉ एस के. शर्मा  जिला चिकित्सालय मुरार,  चिकित्साधिकारी डॉ. पी के.  तिवारी सि ङि हेम सिंह की परेड,  चिकित्साधिकारी डॉ. के एस.  परिहार सि ङि जनकगंज,  चिकित्साधिकारी डॉ. अमित रघुवंशी  यू एफ एच सी. थाटीपुर शामिल हैं। 
      निरीक्षण किये जाने वाले निजी स्वास्थ्य संस्थाओं  की सूची,  मूल आवेदन पत्र एवं वाहन यथासमय  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें