विभिन्न स्थानों से स्थाई एवं अस्थाई  अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 23.05.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने  सागरताल रोड पर नेमीचन्द्र यादव के द्वारा अवैध दुकान का निर्माण किया जा रहा था  जिसे स्थल पर जाकर कार्य बंद कराया गया। उसके बाद शहजाद कुरैशी मोतीझील रोड पर खड़े  अवैध ठेले वालों को हटवाया गया। 
       ठाटीपुर,  नेहरू कॉलोनी के सामने पुलिया के पास चल रहे अवैध निर्माण  कार्य को रूकवा गया। यूनिवर्सिटी रोड, रामवाटिका के पीछे चल रहे  अवैध निर्माण कार्य को रूकवाया गया। गांधी रोड, ठाटीपुर, यूनिवर्सिटी रोड पर एवं  गुलम्बरों पर लगे हुये कपड़े के बैनरों को हटवाया गया तथा विद्युत पोलों से  क्यिोक्स निकलवाये गये।
       विधि अधिकारी के पत्रानुसार मुन्नालाल पाठक की मुरार में गली में मिस्त्री  द्वारा अतिक्रमण कर लिया था जिसका अतिक्रमण हटवाया गया एवं सामान जप्त किया गया।  इसके बाद मदाखलत दस्ते ने इन्दरगंज, हाईकोर्ट रोड, फूलबाग गुरूद्वारे के सामने  एवं शिन्दे की छावनी से 4 सांडो को पकड़कर शिवपुरी  जंगलने छुड़वाया गया एवं लश्कर क्षेत्र से आवारा मवेशी पकड़वाकर झांसी रोड़ खिड़क में  बंद करवाई गई।
       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम  शर्मा,  सुघर सिंह, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर  समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें