जिला प्रशासन द्वारा 5 कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कार्रवाई
हमें खेद है मुरैना में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर पगकाशित नहीं किया जा सका
ग्वालियर 28 मई 09। जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री के प्रतिष्ठानों पर की जा रही छापामार कार्रवाई के अन्तर्गत आज ग्वालियर के 5 कोल्ट स्टोरेज पर छापे डाले गये। छापामार दल का नेतृत्व अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश कर रहे हैं।
श्री वेदप्रकाश ने बताया कि नगर के ध्रुव कोल्ड स्टोरेज, जय बालाजी कोल्ड स्टोरेज एवं परीक्षत कोल्ड स्टोरेज पुरानी छावनी में छापा डाला गया। इसी प्रकार कोल्ड स्टोरेज एवं जनरल मिल कांच मिल के पास तथा सरोज कोल्ड स्टोरेज वाराफाटा पर छापे की कार्रवाई की गई। इनमें पाई गई सामग्री मसाले, पिपरमेंट एवं आलू की जांच की गई। सामग्री का सत्यापन कर सेम्पल लिये गये जो, परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजे जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के छापामार अभियान में नगर के सभी 15 कोल्ड स्टोरेज की जांच पूरी हो गई है। आज डाले गये छापे में मावा एवं घी नहीं पाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें