विभिन्न क्षेत्रों के रेस्टोरेंटों  से खाद्य पदार्थों के नमून लिये गये
हमें खेद है मुरैना  में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर पगकाशित  नहीं किया जा सका 
ग्वालियर दिनांक 28.05.2009&  माननीय  विशेष न्यायिक मजिस्टे्रट, नगर निगम ग्वालियर आलोक मिश्रा  के निर्देशन में नगर के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य वस्तुओं के नमूने लिये  गये ।
       नगर निगम ग्वालियर व जिला प्रशासन के खाद्य निरीक्षकों के साथ इण्डियन कॉफी  हाऊस स्टेशन रोड एवं पुराने हाईकोर्ट रोड न्यायालय भवन के सामने (ग्लोरी)  महालक्ष्मी फूड प्रोडक्ट्स के प्रतिष्ठान से मिल्क केक व इंडियन कॉफी हाऊस स्टेशन  रोड की किचिन में उपयोग में लाये जा रहे पनीर का नमूना लिया गया, जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला  भेजा गया। दोनों प्रतिष्ठान बिना लायसेंस संचालित पाये गये जिनके विरूध्द न्यायालयीन  कार्यवाही की जा रही है।
       फूलबाग चौराहा के पास खाना-खजाना मांसाहारी भोजनालय का निरीक्षण किया गया।  रेस्टारेंट की किचिन में गंदगी पाई गई, रसोईघर में दूषित खाद्य  वस्तुओं का उपयोग किया जाता पाया गया, प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा  लायसेंस उपलब्ध नहीं कराया, संचालक के विरूध्द न्यायालय  में कार्यवाही की जा रही है।
       आज की कार्यवाही में डॉ. सुभाष गुप्ता स्वास्थ्याधिकारी, निरीक्षण दल के हरिनारायण  शर्मा क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 19, खाद्य निरीक्षक सतीश कुमार  धाकड़,  धर्मेन्द्र सोनी, मोहन पाटनकर (सेम्पल  असिस्टेंट) व मनीष पाराशर, स्वास्थ्य विभाग उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें