विभिन्न स्थानों  से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 22.05.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने  ए.जी. ऑफिस रोड, माधौनगर चौराहा, चेतकपुरी चौराहा, अचलेश्वर रोड, मांडरे की माता चौराहा, के.आर.जी. चौराहा, कम्पू रोड आदि क्षेत्रों से  अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं रोड पर खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन भेजा गया।  कलेक्टे्रट रोड़, बाड़ा से फट्टे वालों को  हटवाया गया।
       चिटनिस की गोठ में मंदिर के पास रखी अवैध पीड़ी हटवाया गया। कम्पू ईदगाह के  सामने स्थित पार्क से सिटीसेन्टर के आदेशानुसार पार्क में खड़ी अवैध गाड़ियों को  हटवाया गया। 
       सराफा,  गस्त का ताजिया चौराहा, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से  अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया एवं  उक्त सभी रूटों एवं चौराहों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये एवं विद्युत पोलों से  कियोक्स निकलवाये गये।
       दौलतगंज,  नागदेव मंदिर के पास एक गाय पागल हो गई थी जो राहगीरों को  मार रही थी तथा 2-4 राहगीर घायल हो गये थे।  पार्षद शम्मी शर्मा द्वारा सूचना अनुसार उसे पकड़वाकर तिघरा रोड पर छुड़वाया गया एवं  लश्कर क्षेत्र से आवारा मवेशी पकड़वाकर झांसी रोड़ खिड़क में बंद कराई गई।
       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम  शर्मा,  सुघर सिंह, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर  समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें