साकार होगा महापौर का सपना- के.के.  श्रीवास्तव
मलेशिया में घरेलू जल-मल शोधन विषय पर आयोजित सेमीनार 
हमें खेद है मुरैना  में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर पगकाशित  नहीं किया जा सका 
ग्वालियर दिनांक 28.05.2009&  मलेशिया  में प्ॅज्ञ वॉटर लिंक न्ै ।प्क् द्वारा आयोजित इको एशिया सेमीनार में ग्वालियर शहर  में प्रोजेक्ट उदय के प्रोजेक्ट मैनेजर के.के. श्रीवास्तव ने भारत का प्रतिनिधित्व  किया। सेमीनार में भारत के अलावा वियतनाम, इण्डोनेशिया, फिलीपीन्स, थाईलैण्ड आदि देशों प्रतिनिधि  मंडलों ने भी भाग लिया।
       सेमीनार में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये ग्वालियर से प्रोजेक्ट उदय के  प्रोजेक्ट मैनेजर ने अपने प्रस्तुतीकरण में ग्वालियर शहर में जल एवं स्वच्छता के  क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की  प्रस्तुती दी। जिनमें यू.एन. हेबीटेट के सहयोग से संचालित कार्यक्रम वाटर फॉर  एशियन सिटीज के अंतर्गत समुदाय प्रबंधित जलप्रदाय योजना रामाजी का पुरा, समुदाय प्रबंधित सामुदायिक  शौचालय लक्ष्मणपुरा तथा ''स्लम इन्वायरमेंट सेनीटेशन  इनीशियेटिव''  (सेसी), एवं एशियन विकास बैंक के  वित्तीय सहयोग एवं नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित परियोजना (शहरी जलप्रदाय एवं  पर्यावरणीय सुधार परियोजना) प्रोजेक्ट उदय का प्रस्तुतीकरण किया।
       प्रोजेक्ट मैनेजर के.के. श्रीवास्तव ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के  समक्ष माननीय महापौर के ''सपनों का ग्वालियर'' की जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि माननीय महापौर का सपना है कि 2012 तक सम्पूर्ण ग्वालियर  के प्रत्येक घर में शौचालय, जल संयोजन एवं कचरा प्रबंधन  व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध हो और सम्पूर्ण शहर में खुले में शौच जाने की प्रवृत्ति  बंद हो।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें