विभिन्न स्थानों  से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 25.05.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने  बहोड़ापुर स्थित बनी हुई दुकानों को माननीय उच्च न्यायालय, ग्वालियर की याचिका क्र. 2057/07 रमेश चौरसिया विरूद्व नगर निगम ग्वालियर एवं अन्य में किशनबाग में स्थित सर्वे  क्र. 128  एवं 129 पर से अवैध नजूल भूमि पर बनी  हुई प्रकाश की दो दुकान एवं मोहनलाल की 6 दुकान एवं दोनों के श्यामलाल  भवन के चार कमरों की तुड़ाई कराई गई एवं सरकारी नजूल की भूमि एक करोड़ रू. की रिक्त  कराई गई। नजूल तहसीलदार अश्वनी रावत एवं आर.आई. परमाल सिंह की निशानदेही में तुड़ाई  कार्य कराया गया। कार्यवाही में बहोड़ापुर पुलिस बल का पूर्ण सहयोग रहा। 
काका बाबा की बगिया के सामने चार अज्ञात  बाउण्ड्रीबाल गिरवाई गई एवं भगवान देवी का छप्पर हटवाया एवं ओमहरि की बाउण्ड्रीबॉल  गिरवाई गई। डालचन्द्र मुर्गा वाला छप्पर, पिंजरा हटवाया गया, कल्लू साइकिल वाले की पीड़ी एवं छप्पर हटवाया गया, निजाम साइकिल वाले की पीड़ी हटवाई गई एवं अज्ञात 4 छप्पर हटवाये गये।
रामानुज नगर में चल रहे बगैर स्वीकृति के  निर्माण आर.एस. पाण्डे एवं तीन अज्ञात लोगों के कार्य रूकवाये गये। झांसी रोड खिड़क  से 18 मवेशी लालटिपारा भिजवाई गई एवं 10 आवारा  मवेशी पकड़कर खिड़क झांसी रोड में बंद कराई गई।
       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम  शर्मा,  सुघर सिंह, अजय सक्सैना, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर  समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें