दृष्टि एवं श्रवण बाधितों के लिये नया हायर सेकेण्डरी आवासीय स्कूल
हमें खेद है – मुरैना में चल रही भारी बिजली कटोती (18 घण्टे और शेष समय वोल्टेज फ्लक्चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )
भोपाल 21 मई 09। दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों के लिये इंदौर में नया आवासीय हायर सेकेण्डरी स्कूल इसी सत्र से प्रारंभ किया गया है । इस स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।
संस्था के अधीक्षक श्री अरूण सिंह ने बताया है कि यह विद्यालय वर्तमान में समाज कल्याण परिसर परदेशीपुरा में चल रहा है। दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों को कक्षा एक से 12वीं तक निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेशित छात्र-छात्राओं को निशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी शासन स्तर से की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें