28 डलिया मावा विनष्ट कराया गया
जिला प्रशासन की सूचना पर रेल्वे स्टेशन पार्सल ऑफिस के बाहर अपर कलेक्टर वेदप्रकाश द्वारा 28 डलिया मावा लावारिस हालत में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी की सुपुर्दगी में दिनांक 25.05.2009 को सायंकाल 8.00 बजे लावारिस हालत में सुपुर्द कराया था। खोये का संबंधित कोई भी व्यवसायी अथवा उनकी ओर से दावा रखने वाला कोई भी व्यक्ति दिनांक 26.05.2009 को दोपहर 4.00 बजे तक उपस्थित नहीं हुआ। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा खोया दूषित, दुंर्गधयुक्त जो मानव उपयोग के लिये अनुपयोगी होने की विध में निगम विधान के प्रावधानों के अंतर्गत 28 डलिया मावा विनिष्ट कराया गया विनिष्टीकरण की कार्यवाही के समय डॉ. सुभाष गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी निरीक्षण दल के हरिनारायण शर्मा, क्षेत्र क्र. 9 व जिला प्रशासन की ओर से राजस्व निरीक्षक एवं मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें