विभिन्न क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 18.05.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते ने क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 20 के अंतर्गत श्रीमती मंजरी छप्परवाल पत्नि आनंद मोहन छप्परवाल, दौलतगंज के द्वारा लगभग 2200 स्क्वेयर फिट नगर निगम की जमीन पर दो तरफ से शटर लगाकर अतिक्रमण कर लिया था जिसे नजूल तहसीलदार अश्विनी कुमार रावत, नगर निगम पटवारी गजराज सिंह, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 20, कालीचरण शर्मा एवं आर.आई. की निशानदेही में दोनों तरफ के शटर हटवाकर एवं दीवाल तुड़वाकर नगर निगम भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
अतिक्रमण मुक्त भूमि लगभग पचास लाख रूपयें कीमत की भूमि है। थाना प्रभारी कोतवाली पी.के. सारस्वत पुलिस बल के साथ कार्यवाही में उपस्थित रहे। महापौर महोदय के निर्देश पर गोले का मंदिर पर स्थित कैलादेवी मंदिर के पास एक बीमार गाय पड़ी हुई थी जिसे गैंग द्वारा उठवाकर एनीमल क्योर एण्ड केयर हॉस्पीटल में दाखिल करवाई गई एवं झांसी रोड खिड़क से 19 मवेशी ट्रोला में लदवाकर लालटिपारा गौशाला भिजवाये गये। मुरार क्षेत्र से 10 आवारा मवेशी पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड में दाखिल करवाये गये। क्षेत्र क्र. 7 के उपयंत्री अनुसार यश गोयल, श्रीनगर कॉलोनी में अवैध निर्माण कार्य बंद कराया गया।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें