बुधवार, 20 मई 2009

आकाशवाणी द्वारा संगीत प्रतियोगिता के आवेदन आमंत्रित

आकाशवाणी द्वारा संगीत प्रतियोगिता के आवेदन आमंत्रित 

ग्वालियर,19 मई 09/ प्रति वर्षानुसार आकाशवाणी द्वारा युवा प्रतिभाओं की खोज और उनको प्रोत्साहन देने के लिये अखिल भारतीय आकाशवाणी संगीत प्रतियोगिता 2009 का आयोजन किया जा रहा है । यह प्रतियोगिता दो चरणों में होगी । प्रथम प्रतियोगिता प्रत्येक आकाशवाणी केन्द्र पर आयोजित होगी। अंतिम प्रतियोगिता हिन्दुस्तानी संगीत के लिये दिल्ली तथा कर्नाटक संगीत के लिये चेन्नई में आयोजित की जायेगी ।

      प्रतियोगिता के लिये प्रवेश शुल्क 100 रूपये निर्धारित है, जो केन्द्र निदेशक आकाशवाणी ग्वालियर के पक्ष में मनीआर्डर के द्वारा ही देय होगी । इस प्रतियोगिता में वे सभी प्रतियोगी भाग ले सकेंगे जिनकी आयु 29 जून 2009 को 16 से 24 वर्ष के बीच होगी तथा जो स्थानीय स्वर परीक्षण समिति अथवा स्वर परीक्षण समिति महानिदेशालय द्वारा किसी भी केन्द्र पर अनुमोदित कलाकार नहीं है । प्रतियोगिता विभिन्न  वर्गो में आयोजित होगी । इनमें कंठ संगीत में शास्त्रीय संगीत,उप शास्त्रीय संगीत,सुगम संगीत तथा लोक संगीत,वाद्य संगीत में शास्त्रीय संगीत,सुगम संगीत तथा लोक संगीत,वृन्दागान तथा लोक वाद्य शामिल हैं।

      प्रथम प्रतियोगिता दस अगस्त 09 से 28 अगस्त 09 के मध्य आयोजित की जायेगी। इसमें चयनित प्रतियोगियों की रिकार्डिंग अंतिम प्रतियोगिता हेतु की जायेगी। जिसमें विजेता को पारितोषिक प्रदान किया जायेगा। इच्छुक प्रतियोगी द्वारा प्रतियोगिता के लिये आवेदन पत्र आकाशवाणी ग्वालियर के संगीत अनुभाग से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किये जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुये आवेदन पत्र कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 12 जून 2009 निर्धारित है। इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: