जिले के निलंबित सभी शस्त्र लायसेंस बहाल
ग्वालियर,19 मई 09/ जिले के समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों'' के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिये गये हैं । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के.सूर्यवंशी को जमाशुदा लायसेंसी शस्त्र विधिवत वापस कराने की कार्रवाई करने के लिये लिखा गया है ।
लोक सभा चुनाव के दौरान जिले की समस्त शस्त्र अनुज्ञाप्तियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अस्त्र शस्त्र लेकर चलने व प्रदर्शन पर पूर्णत: पाबन्दी लगाई गई थी तथा शस्त्र संबंधित थाना अथवा पुलिस लाइन में जमा कराने के आदेश दिये गये थे। जिले के ग्राम सेहसारी, दोरार, ककेटो, बड़ागाँव, ददोरी, उम्मेदगढ, केमारी, सिकरवाली, चराई, बन्हेरी, सकरा, करई, बढ़कागाँव, बसोटा, खितैरा, समेढ़ी, डांगचराई, झाला, चदुपुरा, भदेवश्वर, मिर्चा, तथा ग्राम नकवा, के शस्त्र लायसेंस पूर्व में ही बहाल कर संबंधित के शस्त्र वापिस करने के आदेश दे दिये गये थे। लोकसभा का मतदान एवं मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होकर चुनाव परिणाम घोषित हो चुके है। इसलिये जिले के सभी शस्त्र लायसेंस बहाल कर संबंधित के शस्त्र वापिस करने के लिये लिखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें