बुधवार, 20 मई 2009

सामूहिक विवाह समारोह में 20 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

सामूहिक विवाह समारोह में 20  जोड़ों का विवाह सम्पन्न

ग्वालियर 19 मई 09। लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं ऊर्जा मंत्री श्री अनूम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश सरकार किसी गरीब को बेटी के ब्याह के लिये परेशान नहीं होने देगी तथा हर गरीब की बेटी का ब्याह सरकार करायेगी। श्री मिश्रा ने यह बात आज यहाँ मेला ग्राउन्ड में आयोजित 360 गोत्रीय खटीक समाज के सप्तम सामूहिक विवाह समारोह में संबोधित करते हुये कही । इस अवसर पर म.प्र.एग्रो इन्डस्ट्री के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, आयोजन समिति के पदाधिकारी, वर-बधुओं के परिवारीजन तथा खटीक समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस सामूहिक विवाह समारोह में कुल 20 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।

      स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने सामूहिक विवाह में शामिल वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुये कहा कि शासकीय योजनाओं के प्रति नागरिकों में जागरूकता आ रही है । फिर भी और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है,ताकि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि खटीक समाज के सामूहिक विवाह समरोह में शामिल प्रत्येक जोड़े को सात हजार 500 रूपये की सहायता मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत शासन की ओर से मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने हेमसिंह की परेड में खटीक समाज की धर्मशाला नर्माण के लिये भूमि उपलब्ध कराने की बात भी कही। साथ ही अपनी ओर से आयोजन समिति को ग्यारह हजार रूपये तथा प्रत्येक जोड़े को ग्यारह सौ रूपये देने की बात कही। उन्होंने कहा कि खटीक समाज का अगला विवाह सम्मेलन सभी के सहयोग से सम्पन्न कराया जायेगा।

      म.प्र.एग्रो इन्डस्ट्री के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल ने नव दम्पत्तियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आयोजन समिति को इस पुनीत कार्य को करने के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोहों से धन की बचत होती है, वहीं कुरीतियों को भी रोकने में मदद मिलती है। इससे लोग बच्चों को शिक्षित कर उनका भविष्य संवारने में धन खर्च कर सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि समाज के सार्वजनिक कार्यों के लिये ग्वालियर में धर्मशाला का निर्माण कराया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: