जवाहर बाल भवन में प्रवेश के लिये पंजीयन 2 से 4 बजे तक
ग्वालियर 19 मई 09। ग्रीष्म कालीन अवकाश के दिनों में बच्चे शिक्षा के तनाव से मुक्त हो अपनी रूचि के अनुरूप गतिविधियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, वहीं पालक ये सोचते हैं कि, मौज मस्ती के साथ बच्चे कुछ कलाओं में भी पारंगत हो जायें। बच्चों एवं पालकों की इस इच्छा को इन दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित जवाहर बाल भवन पूर्ण कर रहा है।
129 मूयर नगर ठाटीपुर स्थित जवाहर बाल भवन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। बाल भवन की सहायक संचालक श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि , 5 से 15 वर्ष के बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रशिक्षण विषय से संबंधित अनुदेशकों द्वारा प्रदान किया जाता है। इन गतिविधियों में चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, पेपरमैसी, वेस्ट मटेरियल का उपयोग, गायन, वादन, योग-प्राणायाम, नृत्य, मेंहदी, रंगोली, व्यक्तित्व निर्माण, भाषणकला, लेखन एवं बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास से संबंधित विभिन्न प्रकार के इनडोर गेम आदि शामिल हैं। गतिविधियों के अतिरिक्त बच्चों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्हें स्थानीय स्तर पर पिकनिक एवं शिक्षाप्रद यात्रायें भी करवाईं जाती हैं। बच्चों को सामान्य ज्ञान एवं यातायात नियमों की जानकारी रचनात्मक प्रर्दशन के माध्यम से खेल-खेल में दी जाती है। जवाहर बाल भवन में प्रवेश के लिये बाल भवन आकर अपना पंजीयन दोपहर 2 से शाम 4 बजे के मध्य करवा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें