ग्रीष्म कालीन योग प्रशिक्षण शिविर 18 मई से 16 जून 09 तक
ग्वालियर 17 मई 09। योग नीति 2007 के अन्तर्गत, योग सम्बन्धी गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विद्यालयों में योग शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु, संचालनालय लोक शिक्षण म प्र. के तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन योग प्रशिक्षण शिविर विकास खण्डवार, विकास खण्ड एवं जिला मुख्यालय पर 18 मई 09 से 16 जून 09 तक संचालित होंगे।
जिला क्रीडा अधिकारी ने बताया कि योग प्रशिक्षण शिविर में जिले के प्रत्येक उ. मा. विद्यालय, हाईस्कूल एवं माध्यमिक विद्यालय से एक-एक शिक्षक, व्याख्याता, प्र अ., सहा.शिक्षक सहभागिता करेंगे। विकास खण्डवार एवं ग्वालियर जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में विकासखण्ड मुरार(शहर) के अन्तर्गत आने वाले माध्यमिक, हाईस्कूल एवं उ.मा. विद्यालयों के एक -एक शिक्षक शासकीय कन्य उ मा वि. पद्मा राजे विद्यालय, लश्कर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विकास खण्ड मुरार(ग्रामीण), डबरा, भितरवार, घाटीगांव, विकासखण्ड के प्रशिक्षण स्थल क्रमश: शासकीय उ मा.वि.क्र-2 मुरार, शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि. डबरा, शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि.भितरवार एवं शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि. घाटीगांव नियत किये गये हैं।
ग्रीष्म कालीन योग प्रशिक्षण शिविर में त्रैमासिक योग प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण , जिला योग शिक्षा प्रभारी, व्याख्यात शासकीय उ मा वि. क्र-2 मुरार के निर्देशन में प्रदान किया जायेगा। विकास खण्डवार एवं जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी विकास खण्ड मुरार(शहर) प्रशिक्षण केन्द्र, शासकीय कन्या उ मा वि. पद्माराजे विद्यालय में प्राचार्य श्री एम के. जैन, शासकीय उ मा वि. क्र-2 मुरार में, प्राचार्या श्रीमती पुष्पा डोढ़ी, शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि. डबरा, में प्राचार्य श्री ओ पी. भदौरिया, शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि. भितरवार में श्री पी सी. जैन, शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि. घाटीगांव में प्राचार्य श्री मुरारी लाल सिलावट को नियुक्त कर, सहायक एवं प्रशिक्षक नियुक्त किये गये हैं।
प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी, जिला योग शिक्षा प्रभारी, जिला क्रीडा अधिकारी, विकासखण्ड अधिकारियों एवं बी आर सी सी. को जिला शिक्षा अधिकारी ने दायित्व सौंप कर, निर्देश दिये हैं कि वह पूर्ण मनोयोग से समन्वय स्थापित कर योग प्रशिक्षण शिविर को सफलता पूर्वक सम्पन्न करायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें