बुधवार, 20 मई 2009

बोर्ड परीक्षाओं में अजा बच्चों का कमाल , 87.2 प्रतिशत को मिली कामयाबी, 220 छात्रों ने पाया पहला दर्जा

बोर्ड परीक्षाओं में अजा बच्चों का कमाल , 87.2 प्रतिशत को मिली कामयाबी, 220 छात्रों ने पाया पहला दर्जा

ग्वालियर,19 मई 09। अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को लेकर अनुसूचित जाति के बच्चे भी अब तेजी से कामयाबी की सीढ़याँ चढ़ रहे हैं । मध्यप्रदेश में वर्ष 2009 की हायर सेकंडरी और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं में सामान्य स्कूलों में जहाँ अपेक्षा से कम छात्र-छात्राओं को कामयाबी मिल सकी है वहीं इन तबकों के आवासीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने उपरोक्त दोनों इम्तहानों में 87.2 प्रतिशत रिजल्ट अपने खाते में दर्ज कराया है ।यही नहीं, कुल 320 बच्चों में से 220 बच्चों ने इन परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी हासिल की है ।

      यह भी इत्तेफाक है कि इस बार हाईस्कूल 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में अनुसूचित जाति के ही नितिन टांडेकर ने प्रावीण्य सूची में पहला मुकाम पाया हैं । नितिन की यह कामयाबी भी और वजनदार इसलिये है कि उसने डिण्डौरी में सामान्य श्रेणी के स्कूल उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ कर सबसे ऊँचा मुकाम हासिल किया । इन होनहार बच्चों ने यह तो साबित कर ही दिया हैं कि पढ़ाई में योगयता के साथ ही मेहनत और समर्पण को लेकर वे अब अन्य बच्चों से पीछे नहीं रहे हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: