बुधवार, 20 मई 2009

नवीन विकसित हो रही कॉलोनी को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु खुला सम्मेलन सिटीसेन्टर हैल्थ इंस्टीटयूट में आज

नवीन विकसित हो रही कॉलोनी को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु खुला सम्मेलन सिटीसेन्टर हैल्थ इंस्टीटयूट में आज

ग्वालियर दिनांक 19.05.2009& प्रभारी निगमायुक्त सुरेश शर्मा द्वारा जानकारी देते हुये बताया है कि शहर में नवीन विकसित हो रही कॉलोनियों में नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराई जा सके। कॉलोनियों का व्यवस्थापन किया जा सके इस हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा खुला सम्मेलन का आयोजन आज 20 मई 2009 को प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक सिटीसेन्टर स्थित हैल्थ इंस्टीटयूट में आयोजित किया जा रहा है।

       उन्होंने बताया कि आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया है कि ग्वालियर शहर में विभिन्न बिल्डर्स, कॉलोनाईजर, हाऊसिंग सोसायटी, गृह निर्माण मण्डल और विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर एक खुला सम्मेलन आयोजित किया जावे, जिसमें उनसे संबंधित समस्याओं पर तथा कॉलोनी रहवासी संघ के सदस्यों की समस्याओं पर चर्चा की जावे। निगमायुक्त ने शहर के समस्त बिल्डरों, कॉलोनाईजरों, गृह निर्माण समितियों के अध्यक्षों, विकास प्राधिकरण, हाऊसिंग बोर्ड तथा रहवासी संघों के साथ-साथ नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस खुले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत करावें जिससे उन समस्याओं का निराकरण राज्य शासन की मंशा अनुसार किया जा सके।

 

कोई टिप्पणी नहीं: