मंगलवार, 19 मई 2009

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो उपयंत्री निलंबित, पेयजल संबधी समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक सम्पन्न

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो उपयंत्री निलंबित

पेयजल संबधी समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक सम्पन्न

ग्वालियर 18 मई 09। पेयजल संबंधी समस्या के निराकरण के लिये आज यहां आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो उपयंत्रियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित उपयंत्रियों का प्रभार अन्य को देने के निर्देश उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दये हैं।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज यहां जिले की पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो उपयंत्री अनुपस्थित रहे, जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनमें उपयंत्री श्री राजपूत एवं श्री महेश दुबे शामिल हैं। निलंबित उपयंत्रियों का प्रभार अन्य को देने के निर्देश उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक शुक्रवार को बैठक कर उनके क्षेत्र में पेयजल उपलब्धता की नियमित समीक्षा करें और पेयजल संबंधी प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करायें। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्रियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक ब्लाक में कार्यरत पेयजल प्रकोष्ठ में नियमित रूप से बैठें। ताकि पेयजल संबंधी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सके। श्री त्रिपाठी ने हिदायत दी कि हैण्डपंपों के संधारण कार्य के लिये सामग्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपलब्ध करायेगा। यह कार्य ग्राम पंचायतों से नहीं कराया जाये।

       नवीन हैण्डपंप खनन के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि स्वीकृत हैण्डपम्पों का खनन कार्य समय से कराया जाये, ताकि इनका लाभ समय से लोगों को मिल सके। साथ ही अधिक आवश्यकता वाले गांवों में निजी टयूबवेलों को अधिगृहित कर ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराया जाये। इसके लिये संबंधित एस डी एम. को शीघ्र प्रस्ताव भेजे जायें, ताकि वे टयूबवेल के अधिगृहण की कार्रवाई कर सकें। उन्होंने पेयजल के लिये ब्लाक स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष को नियमित चालू रखने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, एस डी एम. श्री आदित्य सिंह तोमर एवं श्री शिवराज सिंह वर्मा, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: