वाणिज्यिक कर अधिकारी अधिक मुस्तैदी से काम करें –वित्त मंत्री राघव जी
ग्वालियर 19 मई 09। वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी अधिक मुस्तैदी से काम करें। कर चोरी को सख्ती से रोकें ताकि राजस्व संग्रह में वृध्दि हो व कानून के प्रति आस्था कायम रहे। यह विचार मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री श्री राघवजी ने आज यहां स्थानीय स्वास्थ्य प्रबन्धन संस्थान में ग्वालियर संभाग के वाणिज्यिक कर अधिकारियों की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा एक प्रतिशत कतिपय व्यापारी जो टैक्स चोरी को ही अपनी कमाई का आधार मानते हैं व इस कार्य के लिये जोखिम उठाने को भी तैयार रहते हैं। उन्हें देखकर ईमानदार व्यापारी हतोत्साहित होते हैं। ऐसे बेईमानों को सजा मिले और ईमानदार को संरक्षण यही हमारा प्रयास होना चाहिये तभी राज्य का राजस्व बढ़ेगा जो प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिये बहुत जरूरी है।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्री ए. पी. श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक कर आयुक्त श्री पी. के. दास, 4 अपर आयुक्त सर्वश्री एस एल. वर्मा, जी एस. बघेल, एन एल. पड़वार तथा श्रीमती सोनाली वॉयंगणकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव एवं आयुक्त श्री पी के. दास ने ग्वालियर के दोनों वाणिज्यिक कर डिवीजनों की सर्किलवार विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा में अब तक की प्रगति को धीमा निरूपित करते हुए अधिकारी द्वय ने अधिक चुस्ती से कार्य करने के निर्देश दिये। अधिकारी द्वय ने वैट, सी एस टी., राजस्व संग्रह एवं लम्बित कर वसूली की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने एक लाख से अधिक लम्बित कर वसूली के मामलों तथा वूसली के लिये अपनाये जाने वाले वैधानिक मार्ग और अधिकारियों को प्रदत्त अधिकारों के उपयोग आदि की भी दोनों डिवीजन में राज्य के अन्य हिस्सों से तुलनात्मक समीक्षा की। अधिकारी द्वय ने करों के लीकेज को रोकने, करदाताओं की हैसियत की सही पहचान करने तथा उनकी संख्या में वृध्दि की दिशा में ठोस प्रयास करने पर बल दिया। जांच चौकियों तथा बैरियर व्यवस्था को मजबूत बनाने सहित प्रभावी छापों की कार्यवाही पर भी जोर दिया गया। ग्वालियर संभाग में पूर्व में वाणिज्यिक कर विभाग का एक ही डिवीजन कार्यरत था। एक वर्ष पूर्व संभाग में दो डिवीजन कर दिये गये हैं ताकि कार्य निष्पादन में बेहतरी हो सके और राजस्व प्राप्ति में भी वृध्दि हो। बैठक स्थानीय अधिकारियों द्वारा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के आश्वासन के साथ समाप्त हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें