कांग्रेस ने 117 प्रत्याशीयों की सूची जारी
याहू हिन्दी से साभार
नईदिल्ली/ भोपाल। लंबी मशक्कत के बाद आखिरकार काग्रेस ने अक्टूबर की आखिरी तारीख को एक सौ सत्रह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पहली सूची में काग्रेस ने अपने पाच विधायकों के टिकट रोक दिए है। सपा से काग्रेस में आए चार में से तीन विधायकों के नाम पहली सूची में शामिल है। केवल एक अल्पसंख्यक वर्तमान विधायक आरिफ अकील का नाम पहली सूची में शामिल है। आज घोषित एक सौ सत्रह नामों में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी सहित कुल 15 महिलाओं के नाम शामिल है। महिला काग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा, एनएसयूआई की प्रदेशाध्यक्ष रश्मि पंवार और सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक महेन्द्र जोशी पहली सूची में शामिल होने से रह गए। युवक काग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को पहली सूची में हरी झडी मिल गई है।
काग्रेस ने जिन वर्तमान विधायकों को अटकाया है उनमें जौरा से उम्मेद सिंह बना, चाचोड़ा से शिवनारायण मीणा, पाटन से ठा. सोबरन सिंह बाबूजी, हाटपीपल्या से राजेन्द्र सिंह, माधाता से राजनारायण सिंह पुरनी शामिल है। वर्तमान विधायकों में दिग्विजय सिंह की सीट राघोगढ़ से मूल सिंह का नाम शामिल है। शाहपुरा सीट खत्म होने से रविन्द्र सुका महाजन दौड़ में शामिल नहीं थे। आमला से महिला विधायक सुनीता बेले का टिकट काट दिया है। उनकी जगह किशोर वर्दे को टिकट दिया गया है। वर्तमान विधायकों में से निर्दलीय जीते दिलीप गुर्जर का नाम भी खाचरोद नागदा सीट पर शामिल है। सपा से आए अर्जुन पलिया का नाम अभी अटका हुआ है।
भोपाल की सात में से चार सीट आज घोषित कर दी गई है। नरेला से सुनील सूद, उत्तर से आरिफ अकील, गोविंदपुरा से विभा पटेल और बेरसिया से हीरालाल जाटव के नाम शामिल है। दक्षिण पश्चिम, मध्य और हुजूर सीट पेंडिग है। रिश्ते नातों के मामले में भी काग्रेस ने सबका ध्यान रखा है। जमुना देवी को कुक्षी से और उनके भतीजे उमंग सिधार को गंधवानी से टिकट दे दिया गया है। पूर्व मंत्री सत्येन्द्र पाठक के पुत्र संजय पाठक को विजय राघवगढ़ से मैदान में उतारा गया है। पूर्व विधायक छोटेलाल उइके के पुत्र संजीव उईके को मंडला से मैदान में उतारा गया है। पुष्पलता कावरे को जातीय समीकरणों के आधार पर लाजी से टिकट दिया गया है। परिसीमन में उनकी किरनापुर सीट समाप्त हो गई है।
घोषित सूची इस प्रकार है- विजयपुर- रामनिवास रावत, अंबाह-सुरेश जाटव, अटेर-सत्यदेव कटारे, भिंड-राकेश चौधरी, लहार- डा. गो¨वद सिंह, मेहगाव-हरीसिंह नरवरिया, गोहद-माखनलाल जाटव, ग्वालियर-प्रधुम्न सिंह तोमर, भाडेर-महेन्द्र बौद्ध, दतिया-घनश्याम सिंह, करेरा-मिश्रीलाल करारे, शिवपुरी-वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी, पिछोर-के पी सिंह, कोलारस-रामसिंह यादव, बम्होरी-महेन्द्र सिंह सिसोदिया, गुना-श्रीमती संगीता मोहन रजक, राघोगढ़-मूल सिंह, चंदेरी-गोपाल सिंह चौहान, बीना-ओमप्रकाश कथूरिया, सुरखी-गोविंद राजपूत, टीकमगढ़-यादवेन्द्र सिंह, जतारा- पर्वतलाल अहिरवार, पृथ्वीपुर-बृजेन्द्र सिंह राठौर, खरगापुर-द्वारका प्रसाद मिश्रा, चंदला-संतोष कुमार अहिरवार, राजनगर-विक्रम ¨सह नातीराज, जबेरा-रत्नेश सालोमन, पन्ना-शिवकात दुबे, चित्रकूट-प्रेम सिंह, मैहर-मथुरा पटेल, अमरपाटन-राजेन्द्र कुमार सिंह, रामपुर बघेलान-केपीएस तिवारी, सिरमौर-श्रीनिवास तिवारी, मऊगंज-राकेश रतन सिंह, मनगंवा-बिंद्रा प्रसाद, चुरहट-अजय सिंह, सीधी-के के सिंह, सिंहावल-इद्रजीत पटेल, चितरगी-बसंती देवी कोल, देवसर-वंशमणि वर्मा, धौहनी-तिलकराज सिंह, कोतमा-मनोज कुमार अग्रवाल, अनूपपुर-बिसाहूलाल सिंह, बडवारा-गीता भगत, विजयराघवगढ़-संजय पाठक, बहोरीबंद-निशिथ पटेल, जबलपुर केंट-आलोक मिश्रा, पनागर-श्रीमती विजयकाति पटेल, सिहोरा-मुन्ना मरावी, शाहपुरा-गंगा बाई उरैती, डिडोरी-डा.नन्हे सिंह, बिछिया-नारायण पट्टा, निवास-पतिराम पेड्रूू, मंडला-संजीव उइके, बैहर-संजय उईके, लाजी-पुष्पलता कावरे, बालाघाट- अशोक सिंह सरस्वार, वारासिवनी-प्रदीप जायसवाल, कटगी-विश्वेश्वर भगत, बरघाट-तीरथ सिंह भाटी, केवलारी-हरवंश सिंह, लखनादौन-बेनी परते, गोटेगाव-एन पी प्रजापति, तेंदूखेड़ा-उदयप्रताप सिंह, गाडरवाड़ा-रीमती सुनीता पटेल, जुन्नारदेव-तेजीलाल सरयाम, अमरवाड़ा-कमलेश साहा, सौंसर-युवराज जिचकर, छिंदवाड़ा-दीपक सक्सेना, परासिया-सोहन वाल्मिकी, पार्ढुना-डा. बाबूराव, मुलताई-सुखदेव पासे, आमला-किशोर बर्दे, बैतूल-विनोद डागा, भैंसदेही-धरमू राय, सिवनी मालवा-हजारीलाल रघुवंशी, पिपरिया-तुलाराम बेमन, भोजपुर-राजेश पटेल, साची-डा. प्रभुराम चौधरी, सिलवानी-जसवंत ¨सह, बेरसिया-हीरालाल जाटव, भोपाल उत्तर-आरिफ अकील, नरेला-सुनील सूद, गोविंदपुरा-श्रीमती विभा पटेल, राजगढ़-हेमराज कलपानी, खिलचीपुर-प्रियव्रत सिंह, शाजापुर-हुकुम सिंह कराड़ा, सोनकच्छ-सच्चन सिंह वर्मा, हरसूद-प्रेमलता कासदे, नेपानगर-रामकिशन कोरकू, महेश्वर-विजय लक्ष्मी साधो, कसरावद-सुभाष यादव, भगवानपुरा-केदार डाबर, सेंधवा- सुखलाल परमार, राजपुर-शकुंतला वास्कले, पानसेमल-बाला बच्चन, बड़वानी-रमेश पटेल, अलीराजपुर-महेश पटेल, जोबट-सुलोचना रावत, झाबुआ-कलावती भूरिया, थादला-वीर सिंह भूरिया, पेटलावद-बालसिंह मेढ़ा, गंधवानी-उमंग सिधार, कुक्षी-जमुना देवी, मनावर-गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी, धरमपुरी-प्राचीलाल मेढ़ा, बदनावर-राजवर्धन सिंह, इदौर तीन-अश्विनी जोशी, डा.अंबेडकर नगर महू-अंतर सिंह दरबार, राऊ-जीतू पटवारी, सावेर-तुलसी सिलावट, नागदा खाचरोद- दिलीप गुर्जर, रतलाम ग्रामीण-लक्ष्मी देवी, सैलाना-प्रभुदयाल गेहलोत, जावरा-महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा, आलोट-प्रेमचंद गुड्डू और गरोठ सुभाष सोजतिया।
कमलनाथ-दिग्विजय ने मारी बाजी
पहले दौर के टिकट बटवारे में केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने बाजी मारी है। इस गुट के साथ प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष यादव और केन्द्रीय राज्यमंत्री कातिलाल भूरिया ने मिलाकर एक सौ सत्रह में से करीब सत्तर से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाया है। इसके बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सासद सत्यव्रत चतुर्वेदी के साथ जोड़ी जमाकर करीब 21 से ज्यादा सीटों पर अपने समर्थकों को मैदान में पहुचाने में कामयाबी हासिल की है। प्रदेश काग्रेसाध्यक्ष सुरेश पचौरी पहले दौर में अपने कट्टर समर्थक एन प्रजापति, विजय लक्ष्मी साधौ सहित करीब डेढ़ दर्जन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को टिकट दिलाने में सफल रहे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी को केवल धार में तीन सीटे पहले दौर में हासिल हुई है। व्यक्तिगत तौर पर महाकौशल मिलाकर कमलनाथ ने सबसे ज्यादा लगभग तीन दर्जन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने में कामयाबी हासिल की है। इसके बाद करीब दो दर्जन उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के खाते में गए है। सुभाष यादव, कातिलाल भूरिया को भी उनके क्षेत्र में महत्व मिला है। तीन पूर्व सासदों को भी काग्रेस ने मैदान में उतारा है। इनमें धोहनी से तिलकराज सिंह, कटंगी से विश्वेश्वर भगत और मनावर से गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें