रविवार, 2 नवंबर 2008

विधानसभा निर्वाचन 2008 चुनाव व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के मकसद से 3 नवम्बर को महत्वपूर्ण बैठक

विधानसभा निर्वाचन 2008 चुनाव व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के मकसद से 3 नवम्बर को महत्वपूर्ण बैठक

 

ग्वालियर,01 नवम्बर 08/ जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के मकसद से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने 3 नवम्बर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है । इस दिन यह बैठक अपरान्ह 4 बजे राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में रखी गई है । बैठक में नायब तहसीलदार से लेकर जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस थाना स्तर से लेकर जिला व खण्ड स्तरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि बैठक में मतदान केन्द्रवार कम्यूनिकेशन प्लान,वल्नरेबिल्टी मैपिंग, मतदान केन्द्र का लोकेशन, मतदान केन्द्रवार मिसिंग वोटर्स व मतदान केन्द्रवार तैयार हुए फोटोयुक्त मतदाताओं आदि बिन्दुओं की समीक्षा होगी । साथ ही मतदान केन्द्र एवं अनुविभागवार शस्त्र लायसेंस जमा कराने की स्थिति, निर्वाचन को ध्यान में रखकर लागू किये गये प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन, मतदान केन्द्रों के भवनों में परिवर्तन, गैर जमानती वारंटधारियों की सूची व उनके विरूद्व की गई कारवाई तथा पूर्व निर्वाचन में पुनर्मतदान वाले मतदान केन्द्रों की समीक्षा की जायेगी । हर विधान सभा क्षेत्र में संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की स्थिति तथा इन केन्द्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजामों पर भी चर्चा होगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: