लेखा प्रशिक्षण के लिये 22 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
ग्वालियर 4 नवम्बर 08। शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला एक दिसम्बर से प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने जा रही है । यह सत्र फरवरी माह तक चलेगा । प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने के इच्छुक शासकीय, अर्ध्दशासकीय, निगम, मंडल व निकायों के कर्मचारियों के आवेदन संबंधित कार्यालय प्रमुख के माध्यम से आगामी 22 नवम्बर तक तक मांगे गये हैं ।
लेखा प्रशिक्षण शाला के प्रचार्य ने बताया कि लिपिकीय पद पर एक वर्ष की नियमित सेवा वाले कर्मचारी इस प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा ले सकते हैं । कर्मचारी को हायर सेकेंण्डरी व मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये । अनुसूचित जाति व जनजाति के कर्मचारी के जाति प्रमाण पत्र कार्यालय प्रमुख द्वारा सत्यापित होना चाहिये। अर्ध्दशासकीय, निगम, मण्डल व निकायों के कर्मचारियों को दो हजार रूपये शुल्क जमा करनी होगी । विस्तृत जानकारी के लिये लेखा प्रशिक्षण शाला में संपर्क किया जा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें