सोमवार, 3 नवंबर 2008

उपभोक्ता संरक्षण पर राज्यस्तरीय निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं होंगी

उपभोक्ता संरक्षण पर राज्यस्तरीय निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं होंगी

ग्वालियर 2 नवम्बर 08 । उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जाग्रत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी विभिन्न आयोजन होंगे। स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवंबर को बाल दिवस पर होगा। किन्हीं कारणों से बाल दिवस पर उक्त आयोजन न हो पाने पर इसका आयोजन विद्यालयों के वार्षिक उत्सव में 31 दिसम्बर तक कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग तीन पुरस्कार क्रमश: प्रथम पुरस्कार तीन हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार दो हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार एक हजार रुपये के दिये जायेंगे। पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिये जायेंगे। प्रतियोगी छात्रों को अपनी प्रविष्टि शिक्षण संस्थान में प्रस्तुत करना होगी। शिक्षण संस्थाएं चयनित प्रविष्टियां 7 जनवरी 2009 तक कलेक्टर, खाद्य शाखा को उपलब्ध करायेंगे। कलेक्टर द्वारा गठित चयन समिति पुरस्कार हेतु इनका चयन कर 31 जनवरी 2009 को जिले के कलेक्टर को भेजेगी जिन्हें कलेक्टर अपनी अनुशंसा सहित 7 फरवरी तक खाद्य संचालनालय को भेजेंगे।

उपभोक्ता संरक्षण के पुरस्कार आगामी वर्ष में 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर राज्य स्तरीय आयोजन के अवसर पर वितरित किये जायेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: