विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 4 नवम्बर 2008: आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार मदाखलत विभाग द्वारा सराफा बाजार मृगनयनी शो रूम के सामने बिजली के खम्बे पर से एक राजनैतिक दल का वोर्ड निकलवाया गया । सम्पत्ति विरूपण के तहत डोंगरपुर में तीन स्थानों पर सिरौल पुल पर दो जगह पर ब्रजेश शर्मा के तीन दीवारों पर कुल आठ जगह सिरौल पुल पर ब्रजेश शर्मा के तीन दीवारों पर कुल आठ जगह लिखा हुआ पुतवाया गया । जीवाजीगंज रोड ए.बी.रोड ढोली बुआ का पुल कमल किशोर डाक्टर चौराहा पानी की टंकी वाला रोड आम खो मांडरे की माता चौराहा अचलेश्वर रोड ए.जी.ऑफिस रोड आदि क्षेत्रों से रोड पर लगे 25 वैनर एवं विघुत पोलो से 15 कियोक्स राजनैतिक दलों के निकलवाए गये एवं रोड पर खडे ठेले वालों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया ।
किला गेट तानसेन नगर हजीरा चौराहा लोको रोड पडाव लक्ष्मणपुरा फूलबाग माधोगंज चौराहा चेतकपुरी चौराहा इन्दरगंज चौराहा आदि क्षेत्रों से 21 आवारा मवेशी पकडवाकर झांसी रोड खिडक महें बन्द कराई गई ।
10 आवारा कुत्ते लश्कर क्षेत्र से पकडवाकर एनिमल क्योर हॉस्पिटल में दाखिल कराए गये ।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह दरोगा, श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें